Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र रमपुरवा व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हुजूरपुर का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र रमपुरवा व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हुजूरपुर का किया औचक निरीक्षण

बहराइच । जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रमपुरवा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हुजूरपुर (चिरैया टांड) का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई चिकित्सा व्यवस्था, डाक्टर व स्टाफ की उपस्थिति, दवा की उपलब्धता इत्यादि का जायज़ा लिया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रमपुरवा के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र व परिसर में समुचित साफ-सफाई, खिड़कियों के टूटे कांच, कक्षों में रखे टूटे फर्नीचर, फर्श पर रखी दवायें, अव्यवस्थित अभिलेख व अन्य व्यवस्थाएंे दुरूस्त न पाये जाने पर  कड़ी नाराजी व्यक्त करते हुए मौके पर ही प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. एके सिंह को निर्देश दिया कि तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र के सभी कक्षों की समुचित साफ-सफाई, दवाईयों व अभिलेखों का सुव्यवस्थित रख रखाव व स्वास्थ्य केन्द्र की अन्य व्यवस्थाएं ठीक कराना सुनिश्चित करें। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र के पूरे परिसर का भी समुचित साफ-सफाई कराने के साथ-साथ स्वास्थ्य केन्द्र के आस पास के अतिक्रमण को भी तत्काल हटवायें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरूण लाल को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के बाद स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करें तथा दिये गये निर्देशों का अनुपालन न होंने पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाय।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने इसके उपरान्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हुजूरपुर (चिरैया टांड) के औचक निरीक्षण के दौरान लैब सहायक राकेश कुमार श्रीवास्तव व अखिलेश कुमार के शिथिल कार्य तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संविदा पर तैनात टीम के सदस्यों को अनुपस्थित पाये जाने पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए सभी का वेतन बाधित करने का मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया। स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीज नरायनपुर कलां जनपद गोण्डा निवासी जमालुद्दीन, ज्ञानापुर की कान्ति देवी, धनपारा की मोमिना से अस्पताल द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसपर मरीजों व उनके तिमारदारों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया।
निरीक्षण के दौरान कोल्ड चेन व्यवस्था, इमरजेन्सी, शौचालय, पैथोलाजी, पुरूष वार्ड, रोगी आश्रम स्थल, औषधि भण्डार, स्टोर रूम, वार्डों आदि का सघन निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने डाक्टर व स्टाफ को निर्देश दिया कि प्रसव के उपरान्त जच्चा बच्चा को कम से कम 48 घण्टे तक चिकित्सालय में अनिवार्य रूप से रोककर उन्हंे मानक के अनुसार चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाय। उन्हांेने यह भी निर्देश दिया कि जिला परियोजना प्रबन्धक एनआरएचएम द्वारा 12 अपै्रल 2017 को किये गये निरीक्षण में दर्शायी गयी कमियों का अनुपालन भी तत्काल सुनिश्चित कराया जाय। स्वास्थ्य केन्द्र में समुचित साफ-सफाई न पाये जाने पर सफाई कर्मी बाबादीन पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि समय से स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित होकर समुचित साफ-सफाई का कार्य करें और अस्पताल को साफ-सुथरा रखें। अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अरूणलाल, डीपीएम एनआरएचएम आरबी यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *