Home > अवध क्षेत्र > धार्मिक कस्बा मिश्रित में खुले आम चल रहा अवैध मिट्टी और बालू खनन का ब्यवसाय ।

धार्मिक कस्बा मिश्रित में खुले आम चल रहा अवैध मिट्टी और बालू खनन का ब्यवसाय ।

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / कोतवाली मिश्रित क्षेत्र में खुले आम अवैध मिट्टी और बालू खनन का ब्यवसाय संचालित हो रहा है । इन अवैध मिट्टी और बालू खनन माफियाओं को तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है । प्रशासनिक अधिकारी इन पर नकेल कसने के बजाय संरक्षण प्रदान कर रहे है । खनन माफिया इस अवैध कारोबार को खुले आम संचालित कर रहे है । उनकी ट्रैक्टर ट्रालियां मिट्टी , बालू भरकर प्रति दिन नहर चौराहा पर स्थित पुलिस चौकी व तहसील चौराहा पर स्थित तहसील के मुख्य गेट के सामने से बराबर गुजरती रहती है । परन्तु तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन व्दारा इन पर कोई कार्यवाही नही की जाती है ।
प्रति दिन अवैध मिट्टी व बालू खनन का गवाह बना नहर चौराहा की पुलिस चौकी में लगा सीसी टीवी कैमरा ।
कस्बा मिश्रित में अवैध मिट्टी व बालू खनन की बात से तहसील व पुलिस प्रशासन कतई इंकार नही कर सकता है । क्योंकि साक्ष्य के रूप में नहर चौराहा स्थित पुलिस चौकी में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद प्रति दिन की फुटेज देखी जा सकती है ।
कस्बा मिश्रित व नैमिषारण्य धार्मिक नगर होने के कारण कभी नही होता है । बालू खनन का ठेका ।
कस्बा मिश्रित व नैमिषारण्य धार्मिक क्षेत्र होने के कारण यहां के दधनामाऊ , गुलरिहा , फूलपुर झरिया , आजीजपुर आदि गोमती के तट बंधो का कभी कोई सरकारी ठेका नही होता है । बालू व मिट्टी खनन माफिया तहसील और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की सांठ गांठ करके चोरी से अवैध बालू , मिट्टी खनन का खुले आम संचालित करते रहते है । सीतापुर हरदोई मार्ग पर स्थित महंत पुलिया से लेकर नहर चौराहा तक इन खनन माफियाओं व्दारा अवैध बालू व ओवर लोड मौरंग भरी ट्रकें रोड के दोनों ओर सुबह से खड़ी करके खुले आम बेंची जाती है । जिससे कस्बा मिश्रित की महंत पुलिया बालू और मौरंग मंडी के रूप में बिख्यात है ।
परिवहन विभाग द्वारा जांच के नाम पर की जाती है खानापूर्ती ।
सीतापुर हरदोई मार्ग पर सुबह से ही बालू और मौरंग भरी ट्रकें खड़ी हो जाने से मार्ग अवरूध्द हो जाता है । कई बार यहां पर हादसे भी हो चुके है । तमांम जन सिकायतों पर अगर परिवहन विभाग के अधिकारी जांच करने आते भी है । तो वह एक दो ट्रकों का ओवर लोड में चालान काट कर खाना पूर्ती करके चले जाते है । जिससे इन खनन माफियाओं पर कोई खास असर नही पड़ता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *