Home > अवध क्षेत्र > भारी निरीक्षक रायसिंह ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च

भारी निरीक्षक रायसिंह ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च

अवध की आवाज(कछौना)

कछौना (हरदोई): कछौना कोतवाली निरीक्षक राय सिंह ने पुलिस बल के साथ पैदल सड़कों पर फ्लैग मार्च किया। प्रभारी निरीक्षक राय सिंह ने लगभग 7:00 बजे कछौना चौराहे से स्टेशन रोड जाते हुए पैदल नगर का भ्रमण किया। लॉक डाउन 4.0 लागू होते ही पुलिस महकमा शक्ति से निपटने के लिए प्रशासन की नजरें हुई तेज। बताते चलें कि हरदोई जिले में पहले एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं था। प्रवासी मजदूरो के आते ही हरदोई कोरोनायुक्त हो गया। आज तक कुल मरीजो की संख्या हरदोई में बढ़कर 17 हो चुकी है।जिनमे से 2 मरीज ठीक हो चुके है, एक्टिव मरीज 15 शेष है,। इसी दौरान प्रशासन भी सख्ती से निपटने के लिए तैयार है, कछौना चौराहे पर वाहन लेकर निकलने वालों की चेकिंग भी हुई कई मोटरसाइकिल के चालान भी काटे गए । और लोगों को हिदायत दी गई कि कम से कम बाहर निकले । अगर किसी जरूरी सामग्री के लिए निकले हैं तो मास्क जरूर लगा होना चाहिए । मास्क ना लगाए होने की दशा में कार्रवाई की जाएगी। हरदोई ऑरेंज जोन से आया रेड जोन में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर हुई पंद्रह। जिला रेड जोन में होते ही कछौना पुलिस हुई सतर्क । चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस बल। मुस्तैदी से निभा रही कछौना पुलिस अपनी ड्यूटी।वाहन लेकर निकलने वाले,बिना मास्क लगाए लोगों की हो रही है बराबर चेकिंग ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *