Home > स्थानीय समाचार > लगभग 7 वर्ष से काबिज है लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन 7 में भ्रष्ट व अयोग्य सुपरवाइजर, मेट व बेलदार

लगभग 7 वर्ष से काबिज है लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन 7 में भ्रष्ट व अयोग्य सुपरवाइजर, मेट व बेलदार

लखनऊ विकास प्राधिकरण सभी उच्चाधिकारी इस पर क्यों है मोंन ?
अवध की आवाज़
लखनऊ। एक ओर लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी अपने तुगलकी फरमान जारी करके अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने का दावा कर रहे है वही दूसरी ओर उनकी नाक के नीचे उनको भ्रमित करके प्रवर्तन जोन 7 में लगभग 7 वर्षों से एक ही जोन में भ्रष्ट व अयोग्य सुपरवाइजर, मेट व बेलदार  तैनात हैं। जोन 7 में 7 सालों में अभी तक हुए अवैध निर्माणों में इन भ्रष्टों की अहम भूमिका हैं। आखिर ये अवैध लगातार जारी है। पहले ये भ्रष्ट अपने संरक्षण में मोटा नजराना लेकर अवैध निर्माण कराते है । शिकायत होने पर नोटिस बाजी व कार्यवाही का दिखावे का खेल चलता है । आखिर में अवैध निर्माण पूरे हो कर आध्यासित कर दिए जाते है। सबसे बड़ी बात यो यह है कि इन अवैध निर्माणों में मुख्य भमिका जोन में 7 साल से  लगातार तैनात भ्रष्ट व अयोग्य सुपरवाइजर, मेट व बेलदार  की ही है। लखनऊ विकास प्राधिकरण सभी उच्चाधिकारी आखिर सब कुछ जानने के बाद इस पर क्यों मोंन है ? क्या लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभी उच्चाधिकारियों की मिली भगत का यह परिणाम है। लखनऊ विकास प्राधिकरण सभी उच्चाधिकारियों को नही मालूम कि प्रवर्तन जोन 7 में तैनात सभी सुपरवाईरों का काम देखने वाले मेट , चैकीदार व बेलदार है, इस पद के लिए अयोग्य है । उक्त अयोग्य कर्मचारियों के चलते जोन 7 में पिछले 7 वर्षों में इनके संरक्षण में सैकड़ों अवैध निर्माण हुए है । प्राधिकरण के तेज तर्रार , ईमानदार उपाध्यक्ष इस पर क्यों मौन है। अभी तक कई वर्षों से एक ही जोन में रहने का क्या हैं मकसद ? शासनादेश के अनुसार किसी भी प्रवर्तन जोन में 6 माह से अधिक एक ही जोन में तैनाती नियम विरुद्ध है । अब देखना यह है कि अपने को ईमानदार कहलाने वाले उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण उक्त विषय पर क्या कार्यवाही करते है तथा पिछले वर्षों में हुए अवैध निर्माणों की जांच कराकर उक्त अयोग्य तैनाती के खिलाफ क्या कार्य वही करेंगे ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *