Home > अवध क्षेत्र > नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में सात दिवसीय जीवन कौशल शिक्षा शिक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर का समापन

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में सात दिवसीय जीवन कौशल शिक्षा शिक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर का समापन

कुलदीप

उन्नाव । नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में सात दिवसीय जीवन कौशल शिक्षा शिक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर का समापन महामहिम महिपाल शास्त्री डिग्री कॉलेज नवाबगंज में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नवाबगंज ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह का प्रशिक्षण प्रभारी में युवा महिला समिति नवाबगंज मण्डल अध्यक्ष कुमारी नवनीता ने बैच लगाकर ब्लॉक प्रमुख का भव्य स्वागत किया । इस कड़ी में विशिष्ट अतिथि नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा समन्वयक डॉ आराधना राज व अन्य अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया । तत्पश्चात जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र द्वारा निमित कार्यक्रमों व 7 दिन से जीवन कौशल शिक्षा एवं प्रशिक्षण की 7 दिन की रूपरेखा के बारे में मुख्य अतिथि को अवगत कराया तथा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं । इसलिए आप लोग को यह जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इसको अपने जीवन में उतार कर एक सकारात्मक सोच के साथ आप सभी आगे बढ़ने का प्रयास करें ।मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित ही यह सात दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आप लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार व आत्म विश्वास दिखाई पड़ रहा है इस ऊर्जा को अपने तक ही सीमित न रखें । अपने परिवार ग्राम समाज में भी इसका प्रचार प्रसार करें । ताकि और भी लोग इन जानकारियों से लाभान्वित हो सके । यह प्रशिक्षण निश्चित ही सराहनीय रहा।  ऐसे कार्यक्रमो के तहत हम नेहरू युवा केंद्र की सराहना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं देते है और कहा कि मैं आशा करता हूं कि आगे भी हमारे क्षेत्र में ऐसे ही कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को शिक्षण व प्रशिक्षण का आयोजन किया जा सके । उसके बाद ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह ने 40 छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया।
कार्य क्रम का सफल संचालन बेचे लाल ने किया।
इस मौके पर राज्य प्रशिक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह , आशीष मिश्रा हसनगंज, विकास कुमार प्रवक्ता , भानु नरायण द्विवेदी , मानशी , अभय , राकेश , निशा , शिवानी , राकेश , दीपक , मयूरी , आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *