Home > अवध क्षेत्र > भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले किसानों ने सीतापुर गन्ना समिति में जड़ा ताला

भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले किसानों ने सीतापुर गन्ना समिति में जड़ा ताला

सीतापुर । भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले कई सैकड़ा किसानों के साथ जिला अध्यक्ष सन्तोष कुमार राव के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों के साथ शहीद पार्क लाल बाग सीतापुर से  पैदल मार्च करते हुए  गन्ना समिति पर पहुँच कर ताला डाल दिया। धरना प्रदर्शन करते हुऐ अपनी मांगों को लेकर नारे बाजी करने लगे। किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी व समिति के सचिव को बर्खास्त करने की मांग की।जिलागन्नाअधिकारी व समिति सचिव की घोर लापरवाही के कारड गन्ना किसान एक एक पर्ची पाने के लिए दर दर भटकने को मजबूर हो रहे है। बहुत से किसानों की अभी तक एक भी गन्ने की पेड़ी की पर्ची जारी नही की गई है।किसानों के सट्टे भी बंद पड़े हुए है। जबकि एकतरफ जहाँ किसानो की एक  एक एक पर्ची भी नही दी गयी । जबकि गौरिया क्रय केंद्र की आठवे व नवे पक्ष तक की पर्चियां जारी कर दी गई है। इसी तरह बहुत से गन्ना दलालों की पर्ची जारी की गई है। वितरण में हो रही धांधली को लेकर किसानों ने विशाल धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार सदर चन्द्र कांत त्रिपाठी को सौंपा ज्ञापन तहसीलदार सदर ने अस्वासन देते हुए कहा  किसानों की समस्याओं को दो दिन मे निस्तारण करके अन्य अहम समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी से वार्ता करने हेतु पुनः एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल को बुलाने बात कही। समिति के सचिव अपना पल्ला झाड़ते नजर आए कहा ऐसा कुछ मेरे यंहा से नही हुआ है । भटपुरवा ब गन्ना सेंटर सो पीस में लगा है ।वहाँ न चीनी मिल व गन्ना समिति का कोई कर्मचारी नही रहता है न तौल ही कि जाती है किसान अपना गन्ना मिलगेट पर लेकर जाते है । जबकि पर्ची भटपुरवा के सेंटर की जारी की जाती है। धरना प्रदर्शन में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जागेश्वर वर्मा जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार राव, जिला महासचिव अरुण कुमार राज , जिला उप सचिव कौशल कुमार रावत , मिश्रिख तहसील अध्यक्ष सुशील कुमार, गोंदलामऊ ब्लॉक अध्यक्ष बृजलाल ,पिसावां ब्लाक अध्यक्ष फूलमती , महोली तहसील प्रभारी रामविलास , रणजीत सिंह चौहान, रोमेंस रावत, शकुंतला देवी, धीरज सिंह, राकेश कुमार ,नन्हकू, शकुंतला ,जमुना देवी ,माया देवी, सहित कई सैकड़ा किसान किसान मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *