Home > अवध क्षेत्र > भीषण हादसा तीन दर्जन से अधिक फैक्ट्री कर्मी जख्मी

भीषण हादसा तीन दर्जन से अधिक फैक्ट्री कर्मी जख्मी

जीटीरोड भवानीपुर के पास गुरूवार सुबह हुआ हादसा, 39 फैक्ट्री कर्मी गंभीर
कानपुर नगर। लापरवाही लागातार काम का दूसरा रूप बनती जा रही है। पूर्व में भी लापरवाही के कारण शहर में घटित हुए हादसों में सैकडो लोग अपनी जान गंवा चुके है। इसी प्रकार गुरूवार की सुबह थाना चैबेपुर क्षेत्र के भवानीपुर गांव के पास, जीटी रोड पर एक भीषण हादसा हो गया। आगे चल रहे तेज रफ्तार ट्रक के अचानक ब्रेक मारने पर बस की जोरदार भिंडत में 39 फैक्ट्रीकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मददसे सभी घायलों को मंधना स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। थाना चैबेपुर के अतंर्गत औधोगिक क्षेत्र में कई फैक्ट्रिया है। बताया जाता है कि इन फैक्ट्रियों में कर्मचारी बसों के द्वारा कानपुर से आते है और अपनी डयूटी करके बसों से ही वापस जाते है। कल गुरूवार की सुबह भी एक निजी बस फैक्टी कर्मचारियों को लेकर आ रही थी। बताया जाता है कि भवानीपुर गांव के पास जीटी रोड पर आगे चल रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दी
जिससे पीछे स्पीड से चल रही बस का चालक बस को नही रोक सका और बस ट्रक से जा भिडी। हादसे की जानकारी पर फैक्ट्री के अधिकारी तथा कर्मचारी मौके पर पहुंच गयी वहीं सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची तथा घायलों को इलाज के लिए मंधना स्थित रामा अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में 39 फैक्ट्री कर्मचारी घायल हुए जिनमें संदीप, सुरेश, जीतेन्द्र, रिवंद्र प्रसाद, विजय, गिरजा शुक्ला, ,असजय सिंह, दुर्गेश कुमार, रवि, इंदर सिंह, दिलीप आदि है। डाक्टरो ने बताया कि 20 कर्मचारियों को सिर तथा चेहरे पर गंभीर चोटे आयी तथा बांकी को मामूली चोटो है, जिन्हे उपचार के बाद
घर भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *