Home > खेल समाचार > हौसले के दम पर सफल होने की कहानी बलरामपुर प्रीमियर लीग–रिपोर्टर संदीप सक्सेना

हौसले के दम पर सफल होने की कहानी बलरामपुर प्रीमियर लीग–रिपोर्टर संदीप सक्सेना

हौसलो से ही सफलता मिलती है
बलरामपुर । हौसला हो तो सफलता मिलने में देर नही लगती । इस बात का सटीक उदाहरण है बलरामपुर प्रीमीयर लीग के आयोजनकर्ता व सफल अम्पायर सिविल लाइन निवासी मेहताब जमील। मेहताब जमील ने बताया कि बलरामपुर प्रीमियर लीग शुरू करने का ख्याल जब आया तो जेब मे रुपये कम थे। लेकिन हौसला था कि एक बेहतरीन टूर्नामेंट का आयोजन करके गली मोहल्ले में क्रिकेट खेलने वाले प्रतिभाशाली खिलाडियो को अपनी प्रतिभा दिखाने का जिले में उचित मंच और देखने वालों को टीवी जैसा माहौल मैदान पर ही मिले। उस वक्त टूर्नामेंट में आई टीमो को पारले बिस्कुट लंच पैकेट उपलब्ध करवाने में ही अच्छा खर्च हो जाता था लेकिन हौसला था। तो लोग भी मदद के लिए आगे बढे,टूर्नामेंट सरंक्षक राजा अग्रवाल,सिटी मांटेसरी बलरामपुर के प्रचार्य के0 पी0 यादव, उपाध्यक्ष डॉ अब्दुल कय्यूम, सलाहकार डॉ जुबेर के सहयोग और दिशा निर्देशन में कब 4 साल लगातार टूर्नामेंट का सफल आयोजन हो गया पता ही नही चला वही बलरामपुर के क्रिकेटप्रेमी जनता ने भी भरपूर साथ दिया। 23 दिसंबर को टूर्नामेंट का उदघाटन है जिसमे मुख्य अतिथि डॉ एस0पी0यादव व पूर्व चैयरमैन बलरामपुर होंगे। इस बार विजेता,उपविजेता,मैन ऑफ दी सीरीज,मैन आफ दी मैच की पुरस्कार राशियों में भी इजाफा किया गया,वही टूर्नामेंट को मोबाइल एप्प,यूट्यूब के माध्यम से भी जनता के सामने ले जाने की कोशिश की है जिससे विदेशो में रह रहे लोग भी टूर्नामेंट का मजा ले सके। टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण 28 अक्टूबर को 12 टीमो के कप्तान और टूर्नामेंट कमेटी के सदस्यों के सामने धूम धाम के साथ कर दिया गया था।मेहताब जमील ने इस टूर्नामेंट में लड़कियों के बढ़ चढ़ कर सहयोग करने को भी समाज मे लड़कियों की सहभागिता का अच्छा उदाहरण बताया रश्मि,प्रीति,उपमा,कंचन,संतोषी के द्वारा टूर्नामेंट के आयोजन में एक बड़ी भूमिका निभाती है वयस्थापक सलमान जावेद व करीमुल्लह, अशरफी, कानूनी सलाहकार अरविंद सिंह,एडवोकेट मैनेजर मोहम्मद याकूब,सचिव मोहम्मद नईम खान का भी महती योगदान है। 23 दिसंबर 2018 से शुरू हो रहे बलरामपुर प्रीमियर लीग के इंतज़ार में बलरामपुर के क्रिकेटप्रेमी भी है।आयोजनकर्ताओं को इस बार भी जबरदस्त भीड़ जुटने की पूरी संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *