Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > प्रथम रविवार को 12वी भव्य आरती का आयोजन किया गया 

प्रथम रविवार को 12वी भव्य आरती का आयोजन किया गया 

Primary
 फैजाबाद । नई सीख संस्था के सदस्यों द्वारा एकजुट होकर दिव्य सूर्यकुण्ड पर भव्य आरती का आयोजन किया गया। लगभग सैकड़ों वर्षो के बाद इस वर्ष मार्च महीने के प्रथम रविवार को 12वी भव्य आरती का आयोजन किया गया। जो आगे भी प्रत्येक सप्ताह के रविवार के दिन सुबह मे सूर्योदय के समय होता रहेगा। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे आर्शिवाद देने के लिए अयोध्या, फैजाबाद दर्शन नगर के *पूर्व त्री सदस्यी ग्राम प्रधान मां ब्रह्रम देव मिश्रा जी* का आगमन हुआ। जिनके द्वारा भव्य आरती प्रारम्भ की गई। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार तीर्थस्थलो की गरिमा बनाए रखने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि यह पुनीत कार्य है। मैं व्यक्तिगत स्तर पर महाआरती को शासन स्तर से विशेष व्यवस्था कराने का प्रयास करूंगा, मैं यहां पर इस बार की 12वी आरती मे मुख्यअतिथि के रुप मे आया हूँ और इस कुढ़ाकेशवपुर दर्शन नगर ग्राम का निवासी होते हुए यहां के सभी ग्राम निवासी से ये गुज़ारिश भी करता हूँ कि यहां पर इस भव्य आरती मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे आकर इस भव्य आरती की शोभा बढ़ाये मेरी नई सीख संस्था से ये निवेदन हैं कि आप सभी मिलकर आगे भी इससे भी बड़ा और पुनीत कार्य करे जिससे नई सीख संस्था का नाम पूरे जिले मे ही नहीं हर गांव, प्रदेश,राज्य मे नाम करे, मै यहां पर बराबर इस भव्य आरती मे अपना सहयोग देता रहूंगा और इस नई सीख की संस्था का पूरा सहयोग इसी प्रकार से करता रहूंगा अयोध्या मे बडे़ हनुमान जी के महंत छवीराम दास जी महराज का भी आर्शिवाद सभी को मिला। जिसमे हमारे मार्गदर्शक और सहयोगी के रूप मे – आ0भा0 चाणक्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष,पूर्व ग्राम प्रधान एंव एडवोकेट मुरलीधर चतुर्वेदी, अा0भा0 चाणक्य परिषद जिलाध्यक्ष  सत्यदेव मिश्रा जी, पूर्व युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार गौतम पांडेय, डां अवधेश प्रताप सिंह-विसेन, एल•आई•सी• एजेंट राजकुमार गुप्ता/रामसूरत पांडेय, पंडित महेश तिवारी, भगौती रसिया, संतोष गुप्ता, निर्मल गुप्ता, पूर्व ग्राम प्रधान रामखेलावन शिल्पकार और समस्त ग्राम निवासी और मित्रगण। नई सीख संस्था के अघ्यक्ष अविनाश तिवारी, उपाध्यक्ष शकील अहमद, कोषाअघ्यक्ष रवि मौर्या, महामंत्री अमित गुप्ता, मंत्री अनुराग यादव, सदस्यगण- जफर आलम, गौरव सोनी, शीबू राईन, साहिल राईन, सौरभ गुप्ता, सद्दाम हुसैन सहित बड़ी संख्या मे भक्त जन उपस्थित थे। इस टीम के सदस्यों द्वारा प्रशासनिक अधिकारी से यह अनुरोध है, कि इस सूर्यकुंड पर सौर ऊर्जा, पेंटिंग, बोट की व्यवस्था कराई जाय। जिससे इस धार्मिक तीर्थ स्थल का अच्छे से सौन्दरी करण हो सके। जिस कारण ये एक सूर्यकुंड से दिव्य सूर्यकुंड बन सके। अगर आप सभी शासन प्रशासन मार्गदर्शक और क्षेत्र के ग्राम निवासी का सहयोग इसी प्रकार प्राप्त होता रहेगा तो इस (नई सीख) की टीम के द्वारा सूर्योदय के समय तो आरती होतीे है। कोशिश रहेगी, शाम के समय भी इस भव्य आरती का आयोजन किया जायेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *