Home > अवध क्षेत्र > नहर विभाग में ब्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति ने उठाई आवाज

नहर विभाग में ब्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति ने उठाई आवाज

जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदेश महासचिव ने दिया ज्ञापन
बाराबंकी । राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति इकाई उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव धर्म कुमार यादव दर्जनों पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुँच कर इस आशय पर एक ज्ञापन दिया कि विगत करीब चार माह से नहर की पटरियों पर जमा कबाड़ युक्त सिल्ट उठाने का परमीशन लेकर खनन माफियाओं द्वारा सम्बंधित विभागों की मिलीभगत से सभी मानकों को दरकिनार कर अवैद्य तरीके से नहरों के अंदर लगभग चार-पांच फिट गहरी सिल्ट जेसीबी व पोकलैंड मशीन से खनन कराकर बेंच रहे हैं। यह तक कि पटरी की मिट्टी उठाते समय नहरों को बिल्कुल पाट दिया जाता है। उदाहरण के तौर आज देवा विकासखंड की उमरी माइनर को देखा जा सकता है।माइनर में कई दिनों से पानी नही निकल रहा है।मेंथा की फसल सूख रही है।इसके अलावा ज्ञापन में कैथी,मीरपुर,खेवली,चंदौली,टीपहार, धर्मपुर,कासिमगंज, मोहम्मदपुर,बरौली ,महिमा आदि माइनरों में अवैध खनन की जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है।इससे पूर्व भी धर्म कुमार यादव ने आई जी आर एस के माध्यम से जिला महोदय को विगत बारह अप्रैल को जांच हेतु प्रार्थना पत्र दिया था। जिसपर अनुसार मौका रिपोर्ट नही लगाई गई परंतु महेंन्द्र प्रताप सिंह उर्फ कल्लू नमक खनन माफिया द्वारा धर्म कुमार को जान से मारने की धमकी जरूर मिली।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार ‘‘आदर्श‘‘ ,प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह विसेन,प्रदेश सचिव गौरव श्रीवास्तव, अयोध्या मण्डल महासचिव उमेश चंद्र यादव,मंडल सचिव नीरज यादव,मंडल सचिवध्विधि सलाहकार निर्मल सिंह यादव, लखनऊ मंडल सचिव,विधिसलाहकर लक्ष्मी नारायण राणा,जिला उपाध्यक्ष दानसिंह, युवा जिलाध्यक्ष विवेकानंद, जिला मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार,जिला सचिव अमरसिंह, संतोष कुमार वर्मा,तहसील अध्यक्ष रामनगर कन्हैयालाल,ब्लॉक अध्यक्ष मसौली अंकित कुमार ,ब्लॉक अध्यक्ष बंकी विमलेश कुमार,सुखदेई,अल्ताफ,आशाराम,कृपा सिंह,अंजली गौतम,पूजा,अरविन्द कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *