Home > अवध क्षेत्र > प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 20 मई तक करें आवेदन

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 20 मई तक करें आवेदन

हरदोई| जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा तैयार की गयी 100 दिनों की कार्य योजना में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत  20 मई 2017 तक आवेदन पत्रों का संकलन किया जायेगा तथा 30 जून 2017 तक लाभााियों का चयन करे निर्धारित लक्ष्य के डेढ़ से दो गुना तक आवेदन पत्रों का प्रेषण संबन्धित सेवा क्षेत्र की बैंकों को वित्तपोषण हेतु 20 जुलाई 2017 तक किया जायेगा।
उन्होने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रायल भारत सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (च्डम्ळच्) योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र (समस्त राजस्व ग्राम एवं 20000 तक की आबादी के नगर पंचायत क्षेत्र) में रू0 25 लाख तक की उत्पादन आधारित परियोजनाओं एवं रू0 10 लाख तक की सेवा आधारित परियोजनाये लगाई जा सकती है। एन0जी0ओ0/सहकारी समिति/चैरिटेबिल ट्रस्ट/स्वयं सहायता समूह एवं कोई भी व्यक्ति जिसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता कक्षा 08 उत्तीर्ण है और उसने किसी भी सरकारी योजना में अनुदान का पूर्व मंे लाभ नही लिया है वही इस योजना में पात्र होगा। इस योजना का लाभ परिवार में एक ही व्यक्ति को मिल सकेगा। इसमंे केवल नई इकाईयां ही लगाई जा सकती है।
इस योजना में सामान्य वर्ग के लाभार्थियों द्वारा परियोजना लागत की 10 प्रतिशत धनराशि व अनु0जा0 / अनु0ज0ज0 / अ0पि0व0 / अल्पसंख्यक / महिला / भू0पू0सै0 / विकलांग लाभार्थियों द्वारा 05 प्रतिशत धनराशि का वहन स्वयं के अंशदान के रूप मे किया जायेगा। परियोजना का वित्तपोषण संबन्धित सेवा क्षेत्र की बैेंक द्वारा किया जायेगा। सामान्य वर्ग के लाभार्थियों की परियोजना पर 25 प्रतिशत धनराशि व अनु0जा0 / अनु0ज0ज0 / अ0पि0व0 / अल्पसंख्यक/ महिला/ भू0पू0सै0/विकलांग लाभार्थिया की परियेाजना पर 35 प्रतिशत धनराशि मार्जिन मनी अनुदान के रूप में अनुमन्य है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (च्डम्ळच्) पूर्णतया आनलाइन है। इस योजना में आवेदन से लेकर समस्त कार्य आनलाइन ही सम्पादित होता है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा लाभार्थियों का चयन भी आनलाइन ही किया जाता है और चयनित लाभार्थियों के आवेदन पत्रों को वित्तपोषण हेतु इलेक्ट्रानिकली आनलाइन ही बैंकों को प्रेषित किया जाता है। भारत सरकार की बेबसाइट ूूूणअपबवदसपदमण्हवअण्पदए च्डम्ळच् म च्वतजंस पर आवेदन पत्र स्वीकार/आमंत्रित है।
योजना की विस्तृत जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड हरदोई सिनेमा चौराहा लखनऊ रोड स्थित कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक व्यक्तियो से 20 मई तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *