Home > अवध क्षेत्र > यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन ऍम पीपी इंटर कालेज में शुरू,निर्धारित समय में होगा मूल्यांकन पूरा

यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन ऍम पीपी इंटर कालेज में शुरू,निर्धारित समय में होगा मूल्यांकन पूरा

बलरामपुर | यू पी बोर्ड के कापियों का मूल्यांकन कार्य आज से एमपीपी इंटर कालेज बलरामपुर में  शुरू हुआ।पहले दिन 10 बजे पुरे जिले के उपप्रधान और परीक्षको की बैठक हुई जिसमे एमपीपी इंटर कालेज और मूल्यांकन केंद्र के प्रभारी जे पी तिवारी ने बोर्ड द्वारा बतलाये गए नियमो से अवगत कराया और अधिकतर उपप्रधान परीक्षको को लिफाफा दे दिया गया लेकिन कुछ उपप्रधान को बाद में लिफाफा दिया जायेगा क्यू की वे मदरसा बोर्ड के इम्तिहान में लगे हुए है सभी कक्ष के लिए सहयोगियो की व्यवस्था कर दी गयी है साथ ही सभी कमरो में लाइट,पानी की वयवस्था की गयी है अगर फिर भी कोई कमी रह गयी है तो सभी कमरो की दीवारो पर मेरा मोबाइल नंबर दर्ज है अगर कुछ भी कमी रह जाती है तो फ़ोन करने के 10 मिनट में वयवस्था करा दी जायेगी और चतुर्थ वर्ग के विकलांग कर्मचारियों की ड्यूटी केन्द्र पर नहीं लगाई जायगी।जिला विद्यालय निरीक्षक के कोर्ट में किसी मामले में उपस्थित होने के कारन आज परीक्षको  की मीटिंग जे पी तिवारी मूल्याकन केंद्र प्रभारी ने ली और एक दिन में अधिकतम 45 इंटर की और 50 हाई स्कूल की कापियों का मूल्यांकन एक परीछक द्वारा जाची जाएंगी।और उम्मीद जताई कि मूल्यांकन कार्य अपने निर्धारित समय में पूर्ण हो जायगा।रिपोर्टर संदीप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *