Home > अवध क्षेत्र > अपराध गोष्ठी सम्मेलन

अपराध गोष्ठी सम्मेलन

सीतापुर | मृगेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा पुलिस लाइन के सभागार मे सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी की गयी। अपराध समीक्षा बैठक के पूर्व सैनिक सम्मेलन किया गया जिसमें सम्मलित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी समस्याआंे को सुना गया तथा पूर्व की समस्याओं का निस्तारण कराया गया। सभी थाना प्रभारियो व सैनिक सम्मेलन में सम्मलित सभी कर्मचारियो को अनुशासन व जनता से कुशल व्यवहार तथा सतर्क डयूटी करने के निर्देश दिये गये। इस के उपरान्त अपराध समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान महोदय ने बताया विशेष अपराधो की समीक्षा थानावार की गयी। शेष मुकदमों का शिघ्र अनावरण हेतु दिशा निर्देश दिये गये। लूट/चोरी/हत्या/वाहन चोरी की घटनाओं पर अकुश्ंा लगाने हेतु निर्देशित किया गया, वंाछित/वारटी अपराधियों की गिरफ्तारी की जायें तथा प्रर्थाना पत्र का निस्तारण समयबद्ध किया जायें। जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास बनायें। सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि जनता से कुशल व्यवहार रखा जाये। प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रो पर तुरन्त कार्यवाही की जाये। गम्भीर मामलो में उच्चाधिकारीयों को सूचित किया जाये। थाने में आने वाले फरियादियों से अच्छा व्यावहार किया जाये, उनकी समस्या को सुना जाये व निस्तारण के लिये हल्के के इंचार्ज व सिपाहयिों को तुरन्त भेजा जाये। अवैध शस्त्रो व क्षेत्र में बन रही अवैध मदिरा पर रोक लगाने के लिये निर्देशित किया गया, व बरामदगी व अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिये थानाध्यक्षो को निर्देशित किया गया।  इस दौरान पुलिस अधीक्षक सीतापुर महोदय द्वारा आरक्षी हरिमिलन व महिला आरक्षी उषा कुमारी थाना सिधौली जनपद सीतापुर को अपनी डयूटी के अतिरिक्त लीक से हटकर अच्छा कार्य करने पर 1000-1000 रू0/से पुरूस्कृत किया गया।  अपराध गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी समस्त क्षेत्राधिकारीगण, आर0आई0, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, प्रभारी यातायात, पी0आर0ओ0 व समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *