Home > अवध क्षेत्र > मोतीझील में लाखों लोगों ने छका गुरू का लंगर

मोतीझील में लाखों लोगों ने छका गुरू का लंगर

होम्योपैथिक स्वास्थ्य मेले में उमडी भक्तो की भीड
हरिओम
कानपुर नगर | मोतीझील में कल शुक्रवार को गुरूनानक देव के प्रकाषोत्सव पर ढाई लाख से अधि श्रद्धालुओं ने गुरू के प्रसाद रूपी लंगर को चखा। सुबह से शाम तक लंगर चलता रहा। लंगर बनाने में हजारो सेवादार सुबह से लेकर शाम तक जुटे रहे, वहीं सजाए गऐ पांउाल में सुबह से ही शबद कीर्तन की रसधारा बही। पंजाब के विभिन्न शहरों से पधारे रागी जत्थो ने गुरूवाणी और शबद में गुरू की महिमा का बखान किया। लंगर की व्यवस्था में हजारो महिलाये बच्चे और पुरूष सारा दिन जुटे रहे। इस दौरान मोतीझील के चारो ओर से प्रशासन द्वारा अवागम रोक दिया गया था, तथा नगर निगम के सामने पार्क में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी थी।
इस अवसर पर मोतीझील परिसर में आरोग्यधाम के जानेमाने होम्यो पैथिक के सिकित्सक डा0 हेमन्त मोहन व आरती मोहन के साथ संस्थापक आरआर मोहन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें हजारो हजार लोगों ने लाभ उठाया। कैंप का उद्घाटन विजय विश्वा सपंत डीएम कानपुर व एडीजी जोन अविनाश चन्द्र एवं हरविन्दर सिंह लार्ड ने किया। इस दौरान भाजपा के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी कैंप पहुंचे जहां आरती मोहन द्वारा उनका बीपी नापा गया। मंत्री महाना ने स्वास्थ्य शिविर की सरहाना की तथा कहा यह भी मानव कल्याण का काम ही काम है और वह आशा करते है कि डा0 हेमंत मोहन व आरती मोहन प्रतिवर्ष इसी प्रकार लोगो को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए कैंप का आयोजन करते रहेंगे। वहीं नमामि गंगे समिति के सामाजिक सदस्य ओम द्विवेदी भी उपस्ािित रहे। कैंप में पथरी, चर्मरोग, एक्जिमा, दमा, डिप्रेशन, सर्दी-खासी, सहित विभिन्न विमारियों के लिए डाक्टरो द्वारा परार्मश दिया गया तथा फ्री दवाओं का वितरण किया गया। डा0 आरआर मोहन ने बताया कि समय परिवर्तन के साथ लोग एलोपैथिक दवाओं के प्रभाव से बचने के लिए होम्यायेपैथिक दवाओं का सहारा ले रहे है यह एक एसी प्रणाली है जिसमें रोग के साथ रागी भी ठीक हो जाता है। इस अवसर पर डा0 अभिषेक, प्रो0 डा0 अजय शर्मा, डा0 सुधीर द्विवेदी, डा0 हिना वैश्य, डा0 नेहा तिवारी के साथ डा0 श्यामली गुप्ता, डा0 स्मिता अग्रवाल, युवा सिख संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र जीत सिंह मन्टा, संजय अग्रवाल, डा0 विमिता गुप्ता, श्रीकृष्ण दीक्षित, आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सिख समाज द्वारा डा0 हेमन्त मोहन व डा0 आरती मोहन को सिरोपा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *