Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > वर्तमान सरकार का विकास परक एजेण्डा उनकी प्राथमिकता: मनोज मिश्र

वर्तमान सरकार का विकास परक एजेण्डा उनकी प्राथमिकता: मनोज मिश्र

 नवागत मण्डलायुक्त ने ग्रहण किया पदभार
फैजाबाद। आरएनएस। नवनियुक्त मण्डलायुक्त मनोज मिश्र ने आज प्रभारी मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी फैजाबाद संतोष कुमार राय से मण्डलायुक्त का पदभार ग्रहण करने के उपरान्त कहा कि वर्तमान सरकार की  प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को मण्डल के पांचो जनपदों में शीर्ष प्राथमिकता के साथ क्रियान्वयन कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, सभी मण्डलीय, जनपद व तहसील स्तरीय अधिकारी इन सभी कार्यक्रमों को पादर्शिता व गतिशीलता के साथ अपने कार्यक्षेत्र के अन्दर इनका यथाशीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें।
जनपद हरदोई के मूल निवासी, 2000 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी श्री मिश्र ने कहा कि वर्तमान सरकार का विकास परक एजेण्डा उनकी प्राथमिकता में है, सभी अधिकारी स्वच्छता व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें, उन्होने कहा कि यदि हमारे आस-पास स्वच्छ वातावरण रहेगा तो हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। बीमार होने के बाद इलाज कराने से अच्छा होगा कि हम यह प्रयास करंे कि हम बीमार ही न पड़े। क्योकिं इलाज से बेहतर उससे बचाव है। योग करने से हमारा शारीरिक व मानसिक दोनो प्रकार का स्वास्थ्य अच्छा रहता है। इसलिए प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री का इस पर विशेष जोर है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहे।
आयुक्त ने कहा कि भौतिक विकास तभी प्रभावी होता है जब हमारा मानसिक व शारीरिक विकास बढ़िया रहे। उन्होने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता का अभाव है, प्रधानमंत्री व हमारे मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया है कि हम अपनी आदतों में स्वच्छता लाए, यदि हमारे स्वभाव में सफाई आ जाये तो 90 प्रतिशत सफाई अपने आप हो जायेगी। उन्होनें कहा कि स्वच्छता का प्रभावी क्रियान्वयन तभी हो सकता है जब हम इसके प्रति स्कूली बच्चों को भी जागरूक करें। जन समस्याओं व शिकायतों के निस्तारण के लिए इससे जुड़े सभी अधिकारी प्रातः 9 से 11 बजे तक अपने कार्यालयों में बैठंे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी (नगर) विन्ध्यावासिनी राय, ए0डी0एम0 मदन चन्द्र दुबे, अपर आयुक्त छोले लाल पासी, सिटी मजिस्ट्रेट आर.एन. पटेल, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या डा0 विनोद कुमार सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *