Home > अवध क्षेत्र > भाजपा द्वारा दिव्यांगजनों के लिए विशेष वैक्सीन कैंप

भाजपा द्वारा दिव्यांगजनों के लिए विशेष वैक्सीन कैंप

कानपुर। आज बुधवार को कोरोना के इस कठिन संकटकाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार व संगठन द्वारा लगातार आम जनमानस के लिए राहत के कार्य किए जा रहे हैं जिसमें भोजन वितरण से लेकर वैक्सीनेशन आदि बहुत से कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आम जनमानस के हित में लगातार किए जा रहे हैं इसी के निमित्त भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर तक जिला अध्यक्ष सुनील बजाज के नेतृत्व में यह तय किया गया था की हमारे नगर के दिव्यांग जनों के लिए वैक्सीनेशन में सुगमता आए इसके लिए दिव्यांग जनों के लिए एक विशेष वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जाए जिसमें बैठक के पश्चात मर्चेंट चेंबर हॉल के प्रांगण को इस कार्य के लिए सुनिश्चित किया गया है जिसमें दिनांक 1 जुलाई को दिव्यांग जनों के लिए बड़ी ही सुगमता के साथ वैक्सीनेशन का कार्य चलेगा इस कारण आज भाजपा कानपुर महानगर उत्तर जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने पदाधिकारियों के साथ उक्त जगह का निरीक्षण किया वहां पर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने हेतु निर्देशित किया जिससे कि वैक्सीनेशन में कोई भी बाधा उत्पन्न ना हो।
जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि हमारे देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश को मुफ्त में वैक्सीन और अनाज उपलब्ध कराया है उसके लिए हम बहुत आभारी हैं हमें गर्व है कि हमारे प्रधान सेवक ऐसे हैं जो देश के प्रत्येक नागरिक का ख्याल रखते है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लगातार जनता के लिए राहत कार्य जारी है जिसमें वैक्सीनेशन में कोई भी कभी नहीं की जा रही है जिस कारण से भारत वैक्सीनेशन में सभी देशों से आगे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द हमारी सरकार के प्रयास को पूर्ण सफलता मिलेगी।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांग जनों के वैक्सीनेशन के लिए यह विशेष प्रयास है जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा के कारण कुछ लोग जो वैक्सीनेशन के लिए नहीं जा रहे हैं वह भी वैक्सीनेशन सुगमता से करा सकेंगे। प्रत्येक व्यक्ति के वैक्सीनेशन के साथ ही इस कोरोनावायरस से जल्द से जल्द हमारे देश को मुक्ति मिलेगी। इस दौरान जिला महामंत्री वीरेश त्रिपाठी, संतोष शुक्ला जितेंद्र शर्मा (राजू शर्मा) रिषी गुप्ता आदि रहे।
अवध की आवाज कानपुर संवाददाता इरशाद अहमद संग प्रेम सिंह पारस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *