Home > अवध क्षेत्र > मानव जीवन के लिए जल अमूल्य: जिलाधिकारी

मानव जीवन के लिए जल अमूल्य: जिलाधिकारी

बहराइच 03 जून। । विकास खण्ड फखरपुर के ग्राम बेलहरी में नाबार्ड द्वारा ‘जल जीवन है’ पर एक कार्यक्रम का अयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान जल जीवन है का मौजूद लोगों को संकल्प दिलाया गया कि “हमारा मानना है कि जल राष्ट्र और हम सभी के लिए एक धन के समान है। हम प्रदूषण से बचाकर इसका संरक्षण करने के लिए अपने खेतों में इसका सावधानी और कुशलतापूर्वक उपयोग करने की प्रतिज्ञा लेते हैं। हम समझते हैं कि कई फसलों को केवल नमी की आवश्यकता होती है न कि पानी की बड़ी मात्रा की। हम मिट्टी में नमीका सावधानी पूर्वक और आवश्यक मात्रा में ही उपयोग करके उसका संरक्षण करने का वचन देते हैं। और साथ ही प्राकृतिक उर्वरकों का अधिक उपयोग करके मिट्टी के स्वास्थ्य की रक्षा भी करेंगे।
इसके अलावा हम जब भी और जैसे भी उपलब्ध हो जल संचयन के लिए कदम उठायेंगे और परम्परागत तकनीको सहित उपयुक्त तकनीको का उपयोग कर इसे संरक्षित और प्रतिबन्धित करेंगे।  हम कृषि के साथ ही अपने निजी जीवन में इसके उपयोग को अनुकूलित करेंगे। पहाड़ी, घास के मैदानों, मैदानी क्षेत्र, जंगलों, खेतों, नदियों, तालाबों, कुओं और अन्य जहां भी जल पाया जाता है वहां पर अलग-अलग और सामूहिक रूप से उसका संरक्षण करने का वचन देते हैं। हम अपने व्यक्तिगत और सामूहिक आजीविका के साथ-साथ सभी के कल्याण और भविष्य में पानी की भूमिका हेतु अपने विश्वास की पुष्टि करते हैं और इसका ध्यान रखने के लिए समझदारी से उपयोग करने की प्रतिज्ञा लेते है।”
 कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड की महाप्रबन्धक सुश्री तूलिका पंकज ने जल बचाव अभियान में महिलाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी पर बल देते हुए कहा कि जल संरक्षण कें पुराने व परम्परागत जल स्रोतों का आवश्यक मरम्मत, नये तालाबों की खुदाई तथा जल संचय के अन्य स्रोंतो के माध्यम से वर्षा जल का संचय कर भूमिगत जल का हम संरक्षण कर सकते हैं जो आने वाली पीढी के लिए बहुत उपयोगी होगी। जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने जल संवाद व जल जीवन है के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जल मानव के लिए अमूल्य है इसका संरक्षण हम सबका नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण के लिए पेड़ पौधों का होना भी बहुत आवश्यक है। इसके लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा। उन्हांेने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत की खाली भूमि पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करायें।  जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता, खाद्यान्न वितरण, पुष्टाहार वितरण, विद्युत आपूर्ति की स्थिति, कानून व्यवस्था, भूमि पर अवैध कब्जा आदि की जानकारी प्राप्त करने पर ग्रामवासियों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम के दौरान डीएफओ बहराइच आरपी सिंह ने वृक्षारोपण व पर्यावरण, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त सिंह ने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने, समाज कल्याण अधिकारी डीके सिंह ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाएं एवं सभी प्रकार की पेंशन योजना के बारें में, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रकाश ने स्वच्छता कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। जबकि अन्य वक्ताओं ने भी जल संरक्षण पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन बीडीओ फखरपुर तेजवन्त सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान जादूगर राकेश कुमार द्वारा स्वच्छता पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्री सिंह व महा प्रबन्धक सुश्री पंकज ने ग्राम के 10 लोगों को वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये आम के पौधे का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 284 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया तथा 164 बच्चों को जेई का टीका लगाया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एसडीएम कैसरगंज पंकज कुमार, एलडीएम श्रवण कुमार, डीडीएम नाबार्ड एनके बरनवाल, पंचशील के ध्रुव कुमार सहित अन्य अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *