Home > अवध क्षेत्र > शहर को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए चलाई जायेगी 100 इलेक्ट्रिक बसें

शहर को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए चलाई जायेगी 100 इलेक्ट्रिक बसें

हरिओम गुप्ता
कानपुर नगर | नगर में बढती हुई वायु प्रदूषण की समस्या से नगर को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए अब 100 इलेक्ट्रिक सिटी बसें चलाई जायेंगी, जिन्हे चलाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग की होगी। बताया जाता है कि यह बसें नगर विकास विभाग द्वारा लाई जा रही है। इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में 580 इलेक्ट्रिक बसो के लिए टेंडर होगा, जिसमें कानपुर में मिलने वाली बसों की संख्या 100 है। वहीं बीती 5 जनवरी को यह प्रक्रिया पूरी की जानी थी लेकिन किसी कारणवश नही हो सकी। वहीं 100 इलेेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए भी जगह को चिन्हित कर लिया गया है। बसों की चार्जिंग के लिए रूमा में जगह देख ली गयी है। बताया जाता है कि जल्द ही इसकी रजिस्ट्री भी करा ली जायेगी। बताया गया कि इलेक्ट्रिक बसो में किसी भी प्रकार का कोई प्रदूषण नही होगा और न ही कोई आवाज होगी साथ ही एक बार चार्ज करने पर यह बसें 150 किमी की यात्रा कर सकगी तथा ब्रेक सिस्टम से भी बस चार्ज होनी और सभी बसें वातानुकूलित होंगी। बसों में जीपीआरएस सिस्टम होने के कारण यह कंट्रोल रूम से माॅनीटरिंग हो सकेगी साथ ही बस में 31 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी तथा 20 यात्री खडे रहकर सफर कर सकेगे। बताया गया कि एक बस को पूरी तरह चार्ज करने पर 250 यूनिट बिजली खपत होगी। वहीं यात्रा के दौरान 3 किमी तक यात्रा करने पर 15रू तथा उससे अधिक 6 किमी तक के लिए 20 रू0 लिया जायेगा उसेस उपर 10 किमी तक 25रू0 14किमी तक30 रू0 तथा 17 किमी तक 35 रू0 शुल्क लगेगा। 17 किमी से उपर 20 किमी तक यात्रा में 40 रू0 लिये जायेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *