Home > अवध क्षेत्र > संजय गुप्ता के जिला उपाध्यक्ष बनते ही संगठन में दिखा जोश

संजय गुप्ता के जिला उपाध्यक्ष बनते ही संगठन में दिखा जोश

लखीमपुर खीरी। जी हाँ हम बात कर रहे हैं विकास खण्ड निघासन की ग्राम पंचायत रकेहटी में ग्राम रोजगार सेवक के पद पर कार्य रत संजय गुप्ता की,जब से संगठन ने उनको जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है तबसे ही उन्होनें उस पद की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। अपने संगठन के लिए कैसे लड़ते हैं ये लखीमपुर में चल रहे विशाल धरने में देखने को मिला।जब उनके द्वारा अपने साथियों में जोश जगाने जैसी बाते की गई संगठन ने भी उनकी बातों की जम कर सरहाना की और ये ही नही उनके दिशा निर्देश में ही निघासन ब्लाक अध्यक्ष आशीष कनैजिया ,ब्लाक उपाध्यक्ष अमर प्रकाश शुक्ला की अगवाई में मनोज कुमार के हक को दिलाने के लिए विकास भवन परिसर में चल रहे विशाल धरने में निघासन ब्लाक के ग्राम रोजगार सेवकों की उपस्थिति 100 प्रतिशत रही। जिससे उन्होंने साबित कर दिया कि निघासन ब्लाक के ग्राम रोजगार सेवक अपने साथी को हक दिलाने के लिए किसी भी हद तक लड़ सकते है और उन सबके संगठन का ही ये फल है कि प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में उनके द्वारा रखी गयी मांगो को पूरा करने के लिए जिलाधिकारी अरविंद चौरसिया ने उनके समय माँगा गया। संगठन द्वारा समय भी दिया गया और कहा गया है कि 20 -9-2021 तक अगर हमारी मांगे पूरी नही हुई तो हम लोग अनिश्चित कालीन धरना करेंगे। और इस धरने में पूरे प्रदेश के ग्राम रोजगार सेवक लखीमपुर के विकास भवन के परिसर में बैठ कर धरना करेंगे।इस बात के साथ प्रदेश प्रभारी कमलेश गुप्ता ,प्रदेश अध्यक्ष भुपेश सिंह, जिला अध्यक्ष शिवशंकर के द्वारा धरने को अग्रिम तिथियों तक के लिए समापन की घोषणा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *