Home > मध्य प्रदेश > जबलपुर संभाग में आस्था सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर केवि सिंगरौली को किया गौरवान्वित

जबलपुर संभाग में आस्था सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर केवि सिंगरौली को किया गौरवान्वित

माडा़ थाना प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह की बेटी है आस्था

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर संभाग में *मानविकी संकाय में आस्था सिंह चौहान* ने प्रथम स्थान अर्जित कर *केंद्रीय विद्यालय सिंगरौली के साथ ही सिंगरौली जिले* को गौरवान्वित किया है। सीबीएसई द्वारा घोषित हायर सेकेंडरी कक्षा बारहवीं की परीक्षा परिणाम में सिंगरौली जिले के *माडा़ थाना प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह चौहान की बेटी आस्था सिंह चौहान ने 96 प्रतिशत अंक* अर्जित कर प्रथम स्थान पर रही। केंद्रीय विद्यालय सिंगरौली के साथ-साथ जबलपुर रीजन में आने वाले करीब 50 विद्यालयों में भी आस्था सिंह ने मानविकी संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबलपुर रीजन में सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, मंडला, छतरपुर आदि स्थानों में करीब 50 केंद्रीय विद्यालय संचालित है जिसमें आस्था सिंह चौहान ने टॉप किया है। इस उपलब्धि पर केंद्रीय विद्यालय सिंगरौली के *प्राचार्य सुजीत सक्सेना सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने गौरवान्वित* महसूस करते हुए आस्था सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की है। आस्था सिंह चौहान केंद्रीय विद्यालय सिंगरौली सहित जबलपुर रीजन में टॉप करने के बाद एक्सीलेंस कॉलेज भोपाल में एडमिशन लेकर अध्ययन कर रही है ।

सीबीएसई द्वारा वर्ष 2020-21 में घोषित कक्षा 12 वी हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम में माडा़ थाना प्रभारी *निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह चौहान* की बेटी *आस्था सिंह चौहान ने 96 प्रतिशत अंक* अर्जित कर *केंद्रीय विद्यालय सिंगरौली* को गौरवान्वित करते हुए अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम में आस्था ने अंग्रेजी में 96, हिंदी में 95, हिस्ट्री में 95, भूगोल में 97, सोशलॉजी में 95 एवं फिजिकल एजुकेशन 97 अंक प्राप्त किया है।

*प्रशासनिक अधिकारी बनकर जनता की सेवा करने का सपना*
आस्था ने अपनी सफलता का श्रेय *माता श्रीमती संजू सिंह, पिता नागेंद्र प्रताप सिंह, विद्यालय के प्राचार्य सुजीत सक्सेना एवं शिक्षक शिक्षिकाओं* को देते हुए बताया कि आगे पढ़ाई के साथ-साथ *लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा* की तैयारी करेगी। आस्था सिंह आगे चलकर अपनी मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करके प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) बनना चाहती हैं।

*पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने दी बधाई*
माडा़ थाना में पदस्थ नगर निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह चौहान की बेटी आस्था सिंह चौहान की इस सफलता पर पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *