Home > मध्य प्रदेश > प्रतिबंधित नशीली दवा की तस्करी में लगे 4 आरोपी गिरफ्तार, शातिर आरोपियों के पास से चोरी गए विद्युत मोटर पंप भी बरामद

प्रतिबंधित नशीली दवा की तस्करी में लगे 4 आरोपी गिरफ्तार, शातिर आरोपियों के पास से चोरी गए विद्युत मोटर पंप भी बरामद

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह* द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत *माडा थाना प्रभारी* ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि उनके पास से पूर्व में चोरी गए मोटर पंप भी बरामद किए गए हैं। जानकारी अनुसार *माडा थाना प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह* को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी ग्राम भाऊखाड़ तिराहा हटका रोड पर बने निर्माणाधीन मकान में *अवैध प्रतिबंधित नशीली दवा *कोडिन फास्फेट ESKUF कफ़ सीरप* की बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश में आरोपी बैठे हैं। जिसके बाद *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर* के दिशा निर्देश एवं *अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में माडा *निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह* द्वारा गठित टीम ने वहां रेड कार्यवाही कर *आरोपी देवपती सिंह, सत्यकरण सिंह, नीम सिंह एवं महावीर सिंह* को धर दबोचा। पुलिस को उनके कब्जे से *45 सीसी अवैध प्रतिबंधित नशीली दवा कोडिन फास्फेट ESKUF कफ़ सीरप* प्राप्त हुई है। शातिर आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा पूर्व में की गई चोरी का भी खुलासा हुआ। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने उनके पास से *2 नग विद्युत मोटर पंप* भी बरामद किया।

पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 483/21, 485/21 धारा 379 भादवि एवं 488/21 की धारा 8/ 21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5 बी/13 ड्रग कंट्रोल अधिनियम 1950 के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इनकी रही भूमिका
आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं उनके कब्जे से चोरी गए मशरुका जप्त करने में थाना प्रभारी माडा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक सूरज सिंह, आर के वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक विनोद मिश्रा, रमेश प्रसाद, प्रधान आरक्षक भगवान दास प्रजापति, आरक्षक कौशलेंद्र सिंह, ज्ञान सिंह, सहजानंद सिंह, आरक्षक चालक राकेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *