Home > अवध क्षेत्र > झंडी गाँव में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा।- विनोद कुमार सिंह

झंडी गाँव में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा।- विनोद कुमार सिंह

झण्डी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह ,उनकी टीम द्वारा किया गया चोरियों का खुलाशा

निघासन खीरी।कोतवाली निघासन के झंडी चौकी इंचार्ज विनोद सिंह की क्षेत्रवासी इन दिनों काफी सराहना करते दिख रहे है। इसका यही कारण है कि वो क्षेत्रवशियों की समस्यों को सुनकर तत्काल प्रभाव से निस्तारण करते है और अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे है।
झंडी चौकी क्षेत्र में बढ़ते क्राइम को रोकने में लगे हुए है।इन दिनों हो रही चोरियों पर भी काफी हद तक अंकुश लगा रखा है। और कुछ दिन पुरानी हुई चोरियों का खुलासा भी आज उन्होंने कर दिया है। जिसमे उन्होंने बीते दिन थाना निघासन अंतर्गत आने वाली चौकी झंडी अंतर्गत गाँव झंडी में चोरों ने राम सिंह पुत्र स्व० श्याम बिहारी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
मुखबिर की सूचना पर झंडी चौकी इंचार्ज विनोद सिंह, हेड कांस्टेबल शिव कुमार सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल योगेश वर्मा द्वारा 02 चोरों खलील पुत्र याकूब निवासी मिर्जागंज, मुस्तकीन पुत्र अब्बास निवासी पठाननपुरवा को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त खलील की जामा तलाशी से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, चाँदी की 02 अंगूठी, चाँदी की 04 बिछिया, 02 सोने की कान की बाली व 2000 रुपये नगद बरामद हुए।
दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया गिरफ्तार उनकी कुशल टीम ने यहाँ बहुत ही सरहनीय कार्य किया है। बहुत ही काम समय मे इस कार्य को उन्होंने अंजाम दिया है। क्षेत्र में हो रही घटनाओं में लगाम कसी हुई है और क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में खाशा असर देखने को मिल रहा है इसका कारण यही है कि तेजतर्रार झंडी चौकी इंचार्ज अपनी डियूटी बखूबी निभा रहे है जिससे अपराधियों के हौसले पस्त दिखाई पड़ रहे है।बताते चले की चौकी क्षेत्र झंडी में पहले कच्ची शराब बनाने वालों पे लगाम कस मुजरिमों को सलांखों के पीछे भेजा जिससे कच्ची शराब का अवैध कारोबार लगभग ख़त्म हो गया उसके बाद रात में हो रही चोरियों को रोकने के लिए चौकी क्षेत्र में रोज गस्त शुरू करवाई जिससे क्षेत्र में अपराध लगभग खत्म कर दिया।
वैसे एक बात तो है राहुल सिंह गौर के जाने के बाद उसी अंदाज में कुछ काम करते दिख रहे है। झंडी चौकी इंचार्ज विनोद सिंह आये दिन उनके भी कार्यों की सराहना करते लोग दिखते है और चौकी झंडी क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ काफी गिरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *