Home > अवध क्षेत्र > जनसमस्याओं को लेकर 10 सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी शेलेन्द्र सिंह को सौंपा ।

जनसमस्याओं को लेकर 10 सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी शेलेन्द्र सिंह को सौंपा ।

लखीमपुर खीरी:- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रेषित पत्र में दिए गए सुझावों को आधार बनाकर आज दिनांक 15 मई 2020 को ज़फ़र अली नक़वी जी (पूर्व सांसद/पूर्व मंत्री, सदस्य सलाहकार परिषद श्रीमती प्रियंका गांधी जी) तथा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रह्लाद पटेल ने जनपद लखीमपुर खीरी की कोरोना आपदा से जुड़ी हुई जनसमस्याओं को लेकर 10 सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी शैलेन्द्र सिंह को सौंपा । तदोपरांत पूर्व सांसद जफर अली नक़वी तथा जिलाध्यक्ष प्रह्लाद पटेल ने एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया जिसका आयोजन कांग्रेस भवन में किया गया । पत्रकार बंधुओ को जनपद लखीमपुर खीरी में कोरोना महामारी से प्रभावित लाखों गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी, मध्यमवर्गीय जनता तथा सभी प्रभावित लोगों की मांगों से अवगत कराया । नक़वी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए केंद्र तथा उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि आज किसान, नौजवान, व्यापारी तथा मजदूर वर्ग विकट स्थिति में है । हजारों श्रमिक, कामगार पैदल चलकर घर वापस आने को मजबूर हो गए हैं, उनके पास ना राशन है, न पैसा है, न दवाई है और ना ही कोई साधन है ऐसी घड़ी में भारत सरकार व रेल मंत्रालय मजदूरों से पैसा वसूल रही है । नकवी ने केंद्र सरकार पर राहत के नाम पर 20 लाख करोड़ के पैकेज को हवा हवाई बताया । प्रेस वार्ता में कोमल सिंह महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष, श्री सूरज सिंह सदस्य ज़िला पंचायत, रियाज़ अहमद मोनू ज़िला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, श्री सहजेंद्र दीक्षित नगर अध्यक्ष गोला, रवि तिवारी प्रवक्ता, ज़िला कांग्रेस कमेटी रामपाल शाक्य सदस्य जिला कार्यकारिणी, रामू शुक्ला, कैप्टन मोनिस अली नक़वी आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *