Home > अवध क्षेत्र > बाघ के हमले से किशोर की मौत, मौत के बाद भी नही जागे अफसर

बाघ के हमले से किशोर की मौत, मौत के बाद भी नही जागे अफसर

निघासन खीरी। जनपद के उत्तर खीरी वन्यजीव प्रभाग लुधौरी रेंज के अंतर्गत खैर के जंगल से सटे गाँव में बाघ का आतंक जारी है। बीते दिन के अंतराल में आदमखोर बाघ ने थाना निघासन अंतर्गत गाँव अदलाबाद निवासी एक मासूम बच्चे जिसका नाम साहिल पुत्र जमील उम्र लगभग 12 वर्ष थी। जो गाँव से सटे अपने खेत मे परवल तोड़ने गया था। काफी देर जब घर वापस नही आया तो घर वालों ने उसे खोजना शुरू किया तो देखा कि साहिल लहूलुहान गन्ने के खेत मे पड़ा है और बाघ ने उसके गर्दन पर प्रहार किया था जिससे उसकी गर्दन में काफी जख्म था। आनन फानन में बच्चे को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन ले जाएगा जिसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया जब उसे वहाँ पहुँचाया गया तो डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि इससे पूर्व भी इसी बाघ ने एक और युवक की जान ली थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में बाघ ने पिछले काफी समय से लगातार भय पैदा किये हुए है साथ ही कई पालतू जानवरों पर हमला कर उन्हें अपना निवाला बनाया। अब तलक बाघ दो लोगों को अपना शिकार बना चुका है। पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि ये बाघ आदमखोर हो गया है। प्रशासन व वन विभाग को इस पर ध्यान देना चाहिए। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जंगली जानवरों के इस तरह के हमले की सूचना वन विभाग को आए दिन दी जाती है, लेकिन हम लोगों की सुरक्षा के लिए अब तक कोई उचित इंतजाम वन विभाग द्वारा नही किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *