Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > बगैर लाइसेंस के नकली ब्रांड लक्ष्मी भोग आंटे की विक्री जोरों पर

बगैर लाइसेंस के नकली ब्रांड लक्ष्मी भोग आंटे की विक्री जोरों पर

आखिर किस लगाव वश खाद्य विभाग नही कर रहा कार्यवाही
सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा। विभागीय मिलीभगत कहें या रहमदिली के चलते जनपद के अधिकतर दुकानों पर नकली ब्राण्ड लक्ष्मी भोग आटा की थैलियां जोरों से बिक रही है परंतु विभाग द्वारा कार्यवाही करने के बजाय लीपापोती किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी अनुसार थाना कोतवाली नगर अंतर्गत मोहल्ला रानीजोत स्थित मकान में आटा पीसने की चक्की के आंड में 05,10, 25 किलो आटा भरकर नकली ब्रान्ड लक्ष्मी भोग के पैकेट में सप्लाई की जा रही है। जहाँ 30 जून 2021 को पहुंचे विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच करने पर नकली ब्रान्ड लक्ष्मी भोग थैले में पैक आटा मिलने के बावजूद न जाने किस लगांव के चलते नियमानुसार कार्यवाही न किए जाने से कई प्रकार के सवाल पनप रहे हैं। इतना ही नही विभागीय अधिकारी द्वारा कहा जा रहा है कि सप्लायर को नोटिस दे दी गई है कि पंजीयन कराने के बाद ही बोरियों पर ब्राण्ड लिखकर सप्लाई करें। जब अधिकारी से पूंछा गया कि कितने दिनों की अवधि देकर नोटिस दिया गया है। अब सवाल यह उठता है कि नोटिस भी दी गई आंटे का नमूना भी लिया गया परन्तु नकली ब्राण्ड लक्ष्मी भोग छाप आंटे की सप्लाई जारी होने से विभागीय संलिप्तता की बू आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *