Home > अवध क्षेत्र > बच्चों ने मनाया वार्षिकोत्सव,सेंट जॉन्स स्कूल में एनुअल फंक्शन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

बच्चों ने मनाया वार्षिकोत्सव,सेंट जॉन्स स्कूल में एनुअल फंक्शन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

लखीमपुर-खीरी। नगर के सेंट जॉन्स स्कूल मे वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ डायसीस के बिशप फादर डॉ जेराल्ड जॉन मथायस तथा गोला नगर के नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, तहसीलदार गोला सुखवीर सिंह, मैनेजर फादर डेनिस डिसूजा विशिष्ट अतिथि के रूप मे कार्यक्रम मे उपस्थित रहे। वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बिशप फादर डॉ जेराल्ड जॉन मथायस, प्रिंसिपल फादर अनूप टिर्की ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शरूआत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया। छात्र-छात्राओ ने सामूहिक नृत्य और एकांकी नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने समाज के लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक किया। पर्यावरण, पेड़ की अंधाधुंध कटाई से हानि, पॉलिथिन के दुष्प्रभावों, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने दिया। कार्यक्रम के दौरान फादर प्रिंसिपल अनूप टिर्की ने मुख्य अतिथि का आभार जताया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र -छात्राओं के अभिभावकगण और शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे और आनंद उठाया। सेंट जॉन्स स्कूल के प्रधानाचार्य फादर अनूप टिर्की ने विद्यालय की उपलब्धियां के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा स्कूल सदैव अच्छी शिक्षा देता आया रहा है और भविष्य में भी हर संभव प्रयास किए जाएंगे जिससे कि बच्चों को शिक्षित और संस्कार दिए जाएं। पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम की थीम नेचर अवर मदर रखी गई। मुख्य अतिथि बिशप जेराल्ड जॉन मथायस ने अपने संदेश मे लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हमे पर्यावरण के प्रति चिंतित रहना चाहिए। पिघलते हुए ग्लेशियर हम सबके लिए खतरे का संकेत है हम सभी को प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन से बचना चाहिए। पेड़ों के अंधाधुंध कटाई को लेकर हमें सचेत रहना चाहिए और उनका कटान रोकना चाहिए ताकि भावी पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रहे।मंच का संचालन कक्षा 11 की अनुरीत कौर, इशिका आशीष और कक्षा 12 की सानिया साहनी, आरुषि रस्तोगी और कक्षा 7 के छात्र अग्रिम मिश्रा और आद्विक गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका रीतू साहनी ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया इसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।यह खबर लगा दे एप लोडिंग में सहयोग मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *