Home > अवध क्षेत्र > जनपद सीतापुर के विकास खण्ड कसमंडा के सुरैंचा स्थित ‘विद्याज्ञान‘ के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिव नाडर फाउण्डेशन, लखनऊ उ0प्र0 के शिक्षा किरण कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया।

जनपद सीतापुर के विकास खण्ड कसमंडा के सुरैंचा स्थित ‘विद्याज्ञान‘ के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिव नाडर फाउण्डेशन, लखनऊ उ0प्र0 के शिक्षा किरण कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया।

सीतापुर । (सू0वि0) मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी जी ने शुक्रवार को कसमण्डा विकास खण्ड के सुरैंचा स्थित ‘विद्याज्ञान‘ के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिव नाडर फाउण्डेशन, लखनऊ उ0प्र0 के शिक्षा किरण कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने शिव नाडर फाउण्डेशन की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को रोचक तरीके से बेहतर शिक्षा दिये जाने हेतु उपलब्ध करायी गयी एक वीडियो वैन का अनावरण किया। इस वीडियो वैन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को रोचक कहानियों एवं कविताओं के माध्यम से विभिन्न विषयों का ज्ञान कराये जाने की व्यवस्था है। साथ ही इसमें रोजगार के संसाधनों के विषय में जानकारी देने वाले वीडियो भी युवाओं को शिक्षिक कर उन्हें रोजगार से जोड़ने में सहयोग प्रदान करेंगे। 

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मा0 राज्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में इस सराहनीय एवं अमूल्य योगदान के लिये शिव नाडर फाउण्डेशन एवं इसकी जैसी अनेक संस्थाओं की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा करते हुये कहा कि कोरोना महामारी जैसे संकट के समय में बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनके ज्ञान में निरन्तर वृद्धि करने का यह प्रयास अत्यन्त प्रभावशाली है। उन्होंने कहा कि हम सब के अन्दर पीड़ा से सृजन की भावना विद्यमान है। आपदा को अवसर बनाने की क्षमता हम सबके भीतर कोरोना काल में स्पष्ट रूप से दिखायी दी। शिक्षा किरण कार्यक्रम के अन्तर्गत मोबाइल वैन का शुभारम्भ करके बच्चों को शिक्षित करने के प्रयास पर उन्होंने शिव नाडर फाउण्डेशन के सदस्यों को बधाई दी। 

मा0 राज्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग के विषय में बताते हुये कहा कि आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों में निरन्तर सुधार के प्रयास किये जा रहे हैं तथा पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही समय पर ड्रेस वितरण तथा अन्य सुविधाएं देकर बच्चों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना महामारी के समय शिक्षकों द्वारा बच्चों की शिक्षा के लिये किये गये प्रयासों की सराहना भी की। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में जनपद में किये गये प्रयासों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम को शिव नाडर फाउण्डेशन के राबिन सरकार एवं मयंक सिन्हा ने भी सम्बोधित किया।

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये बताया कि जनपद प्रेरक जनपद बनने की दिशा में निरन्तर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही प्रेरक जनपद बनाते हुये प्रेरक प्रदेश बनाने की दिशा में बेसिक शिक्षा विभाग अग्रसर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *