Home > अवध क्षेत्र > बदलते मौसम के साथ बढ़े मरीज,खांसी, जुकाम, बुखार, टायफाइड के बढ़े मरीज

बदलते मौसम के साथ बढ़े मरीज,खांसी, जुकाम, बुखार, टायफाइड के बढ़े मरीज

उन्नाव। जिले में बदले मौसम में गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है। इधर मच्छरों की भरमार होने से डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसके साथ ही सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, टायफाइड के भी मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। सरकारी अस्पताल में सुबह से दोपहर तक मरीजों की लाइनें लगी रहीं। आज स्वास्थ्य मेले में दवाइयां वितरित की गईं। इन दिनों बुखार, खांसी, जुकाम, टाइफाइड के मरीजों की भरमार है। सुबह ही न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुक्लागंज में मरीजों की लाइन लग जाती है। लोगों को तेज बुखार आता है, जांच कराने में प्लेटलेट्स कम होने से लोग परेशान होते हैं। डेंगू और बुखार की जांच में पैथोलॉजी केन्द्रों में भी भीड़ देखने को मिल रही है। न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी के दौरान मरीजों की लाइनें लगी रही, जिसमें अधिकांश मरीज तेज सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के पहुंचे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एसएस सिंह ने बताया कि चालीस से अधिक मरीज पहुंचे हैं। डॉ. एस एस सिंह, पीएचसी प्रभारी शुक्लागंज ने बताया कि सोने के समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, पानी उबाल कर पीयें, खांसी, बुखार आने पर स्वास्थ्य केन्द्र में तुरंत दवा लें। अधिक खांसी और बुखार आने पर जांच अवश्य कराएं। निजी अस्पतालों में डेंगू और चिकनगुनिया के अधिकांश मरीज भर्ती हैं। वहीं सरकारी आंकड़ों की जादूगरी ऐसी है कि न तो चिकनगुनिया के मरीज हैं और न ही डेंगू के मरीज हैं। पालिका की ओर से लाखों रुपए खर्च कर फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। बावजूद इसके मच्छर कम होने के बजाय बढ़ गए हैं, जिससे संक्रामक बीमारियां फैल रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *