Home > अवध क्षेत्र > आग की चपेट में आने से 55 घर जलकर हुए राख, लाखों का नुकसान

आग की चपेट में आने से 55 घर जलकर हुए राख, लाखों का नुकसान

ओयल-खीरी (यूएनएस)। रिपोर्टिंग पुलिस चैकी ओयल क्षेत्र की ग्रामसभा ओयल देहात के ग्राम लोनपुरवा में अचानक गांव के पश्चिम शुकरु पुत्र जगन्नाथ के घर से आग की लपटें निकलने लगी। जब ग्रामीणों ने देखा तो भाग कर उसपर पानी से काबू पाना चाहा, परंतु तेज हवा के चलते आग पास के मकान को भी अपना निशाना बना लिया। देखते ही देखते आग विकराल रूप में आ गयी। सूचना पर पहुची डायल 100 ने आग काफी तेज जलती देख कर फायर ब्रिगेड को फोन किया। इधर धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण करते हुए गांव को आगोश में लेना शुरू कर दिया। सभी अपना-अपना घर का सारा सामान खेतों में डाल कर अपने अपनो को बचाने में लगे हुए थे। वहीं बूढ़े बच्चे बिलख-बिलख कर रो रहे थे। लगभग डेढ़ घण्टे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुँची लेकिन उसके पास पर्याप्त पानी न होने के कारण आग पर काबू न पाया जा सका। जिसके बाद पानी के लिए नगर पंचायत ओयल सूचना दी गई। सूचना के कुछ ही देर बाद नगर पंचायत के दो टेंकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू करने का प्रयास करने लगे लेकिन तब तक लगभग 55 मकान जल कर राख हो गए थे। जिसमें दिलाराम पुत्र नोखे की परचून की दुकान में सात साइकिल, एक ठेलिया व 50 हजार नकद, सुनील पुत्र विश्राम की परचून की दुकान, रामपाल पुत्र डिंगर का अनाज, कपड़े चारपाई आदि, पराना पुत्र श्रीकृष्ण के जेवर, कपड़े अनाज, संजय रूपन परचून की दुकान व 20 हजार, श्यामलाल पुत्र नेपाल की 18 मई को शादी थी, उसका शादी का सारा सामान समेत 55 घरो में रखा सभी जरूरी सामान व अन्य घरेलू गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। सूचना पर जांच को तत्काल अपनी टीम के साथ तहसीलदार जगदीश पहुंचे और पीड़ितों को जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *