Home > अवध क्षेत्र > सूख रहे पोखरे ,तालाब जानवरो व पच

सूख रहे पोखरे ,तालाब जानवरो व पच

बहराईच (यूएनएस)। गर्मी बढ़ने के साथ ही लिए पेयजल समस्या भी बढ़ती नजर आ रही है। वन संपदा के धनी इस जिले के जंगलों मे अगर जानवरों के पीने हेतु पानी पर नजर डालें तो यह स्पष्ट है कि अधिकांश तालाब व पोखरे सूख गए हैं जिसके चलते जानवरों के सामने पीने के लिये पानी को विकट समस्या बन गई है। जिले के सिरसिया ब्लाक अंतर्गत मनुष्य और जानवरों एक बार फिर पानी की किल्लत जूझना पड़ रहा है। गर्मी के चले बूंद बूंद पानी पीने के लिए तरसने का वक्त आ गया है। बताया जाता है कि क्षेत्र जल निगम द्वारा लगाए गये अधिकतर इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। वहीं नहीं भूम संरक्षण विभाग, मनरेगा स्कूल का जिला पंचायत हो अथवा किसी विभाग द्वारा बनवाया गये तालाबों में पानी नहीं दिखाई दे रहा है। कुछ ऐसी स्थिति पहाड़ी नालों की भी है। जिसमें पानी लगातार बढ़ता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *