Home > अवध क्षेत्र > कारगिल विजय दिवस‘‘ की 22 वीं वर्षगांठ अत्यन्त हर्षाेल्लास एवं श्रृद्धा पूर्वक मनाया गयाः

कारगिल विजय दिवस‘‘ की 22 वीं वर्षगांठ अत्यन्त हर्षाेल्लास एवं श्रृद्धा पूर्वक मनाया गयाः

उन्नाव। (सू0वि0) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, उन्नाव के तत्वावधान में दिनांक 26 जुलाई 2021 को कार्यालय में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर कारगिल विजय दिवस‘‘ की 22 वीं वर्षगांठ अत्यन्त हर्षाेल्लास एवं श्रृद्धा पूर्वक मनाया गया ।
स्क्वाड्र्न लीडर मधु मिश्रा, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, उन्नाव ने पूर्व सैनिकों एवं कार्यालय स्टाॅफ की उपस्थिति में शहीद स्मारक में माल्यार्पण एवं श्रृद्धा सुमन अर्पित कर कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों को नमन किया। साथ ही ग्राम-बजौरा, जनपद-उन्नाव के कारगिल युद्ध शहीद लांस नायक अमर बहादुर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रृद्धान्जली दी, और उनके अदम्य साहस एवं बलिदान को याद किया। साथ ही बताया कि मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 राहत कोष से दी जाने वाली कारगिल पेेंशन शहीद की वीर नारी को रू0 67,500-00 एवं पिता को रू0 45,000-00 प्रदान करा दी गयी है।
स्क्वाड्र्न लीडर मधु मिश्रा ने कहा कि अत्यन्त दुर्गम स्थानों में अपने परिवार से दूर रहकर अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश की अखण्डता एवं सम्प्रभुता की रक्षा के लिए शहीद सैेनिकों को शत्-शत् नमन करते हैं। उनके इस बलिदान के लिए देश के समस्त नागरिक गर्व महसूस करते हुए अपने मन मस्तिष्क में सदैव के लिए उनकी यादें सजों कर रखेंगे। उन्होंने कहा कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, जनपद के समस्त सैनिकों, शहीद सैनिकों के आश्रितों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है। हर समय हर सम्भव मदद करता है। उन्होंने जनपद के युवाओं को शसस्त्र सेनाओं में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे जनपद का गौरव बढे़गा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी उन्नाव ने इस पुनीत समारोह में उपस्थित पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को शैक्षिक सहायता, प्रधानमंत्री स्काॅलरशिप, स्टाम्प ड्युटी छूट, निःशुल्क कम्प्युटर एवं एस0एस0बी0 कोचिंग प्रशिक्षण जैसी योजनाओं की जानकारी दी और आवाहन किया कि अधिक से अधिक पूर्व सैनिक व उनके आश्रित भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं में ऑन लाईन आवेदन कर उनका लाभ उठायें।
अन्त में शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति सहानुभूति एवं सम्मान प्रकट करते हुए समारोह का समापन किया गया। इस अवसर पर आ0 कैप्टन ए0 के0 सिंह, आ0 कैप्टन एस0पी0 यादव, आर0एस0 यादव, पूर्व सार्जेन्ट एच0के0 शुक्ला, पूर्व हव0 जी0एस0 भदौरिया, पूर्व नायक सुवेद प्रकाश, पूर्व सी-वन शीलेन्द्र कुमार मिश्र व अन्य पूर्व सैनिकों के साथ कार्यालय के शिव प्रसाद, राकेश मिश्र, राजीव, उमाकान्त उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम कोराना प्रोटोकाल एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *