Home > अवध क्षेत्र > क्रय केन्द्रों पर किसानों को नहीं मिल रही सुविधाएं

क्रय केन्द्रों पर किसानों को नहीं मिल रही सुविधाएं

बलरामपुर | डीएम राकेश मिश्र ने बुधवार को जिले में गेहूं खरीद का जायजा लिया। इस दौरान क्रय केन्द्रों पर खरीद होती पाई गई, लेकिन क्रय केन्द्रों पर समुचित सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। वहीं किसानों को उनकी उपज का भुगतान न होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने भुगतान के लिए संबंधित को सख्त निर्देश दिए।

डीएम ने दिए निर्देश
भारतीय खाद्य निगम से संचालित मंडी समिति के क्रय केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी संदीप कुमार मौजूद मिले। बैनर, बोरा व अन्य उपकरण मौजूद मिले। किसानों का गेहूं खरीदा जा रहा था। अब तक कुल 66 किसानों से 3146 क्विंटल गेहूं की खरीद केन्द्र पर हो चुकी है। केन्द्र पर छाया के लिए शामियाना व पशुओं को पानी के लिए नाद की व्यवस्था कराने का निर्देश डीएम ने दिया। खाद्य विभाग से संचालित केन्द्र के निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी प्रमोद कुमार चौधरी मौजूद थे। यहां भी बैनर, बोरा व अन्य सामान पाए गए।
नहीं हुआ किसानों का भुगतान
केन्द्र पर अब तक 60 किसानों से 2888 क्विंटल गेहूं खरीदी गई है। यहां पर 28 अप्रैल के बाद से खरीदे गए गेहूूं का भुगतान किसानों को नहीं किया गया था। डीएम ने केन्द्र प्रभारी को चार मई तक अनिवार्य रूप से भुगतान कराने व पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। पीसीएफ से संचालित क्रय केन्द्र कटरा शंकरनगर के निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी मौजूद थे। यहां अब तक 41 किसानों से 1906 क्विंटल खरीद हो चुका है। 26 अप्रैल के बाद से खरीदे गए गेहूं का किसानों को भुगतान नहीं दिया गया है। डीएम ने तत्काल भुगतान कराने के निर्देश दिए और कहा कि रुपए के अभाव में खरीद प्रभावित न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *