Home > अवध क्षेत्र > माता-पिता अपने बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर अपनी जिम्मेदारी निभायें

माता-पिता अपने बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर अपनी जिम्मेदारी निभायें

स्वयं भी बच्चें टोली बनाकर अपने मोहल्ले एवं गांव के 0 से 5 वर्ष तक बच्चों को पल्स पोलियो बूथ पर ले जाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाने में सहयोग करें:- सुखसागर मिश्रा हरदोई | 14 सितम्बर 2019:- 15 सितम्बर से आरम्भ होने सघन पल्स पोलियो अभियान के प्रति आमजनमानस में जागरूकता फैलाने के उद्वेश्य से गांधी भवन मैदान से आयोजित पल्स पोलियो महारैली को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री सुखसागर मिश्रा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 रावत ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में श्री मिश्रा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं आदि से कहा कि सभी अपने घर एवं आस-पास के 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों को जागरूक कर बताये कल से प्रारम्भ हो रहे सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत अपने पास के पल्स पोलियो बूथ पर अपने बच्चों के ले जाकर पल्स पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें तथा स्वयं भी बच्चें टोली बनाकर अपने मोहल्ले एवं गांव के 0 से 5 वर्ष तक बच्चों को पल्स पोलियो बूथ पर ले जाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाने में सहयोग करें। उन्होने जनपदवासियों से भी अपील की कि वह अपने बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर अपनी जिम्मेदारी निभायें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कल से प्रारम्भ होने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान की पूरी तैयारी कर ली गयी है और दूरस्थ जाने वाली पल्स पोलियो टीमों को आज ही रवाना किया जायेगा तथा 15 सितम्बर 2019 को पल्स पोलिया दिवस के उपरान्त एक सप्ताह तक घर-घर जाने वाली टीमों द्वारा छूटे हुए बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलायेगीं। इस अवसर पर डा0 विजय सिंह, महिला सीएमएस श्री सिंह, समाजसेवी संजू कश्यप अन्य चिकित्सक तथा भारी संख्या में राम जूनियर हाई स्कूल के छात्रों, एस0एस0इंस्टूट की छात्रायें, शिक्षक व आशाओं ने भाग लिया। रैली गांधी भवन से प्रारम्भ होकर नुमाइस चैराहा, सोल्जर बोर्ड चैराहा होते हुए वापस गांधी भवन मैदान पर समाप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *