Home > अवध क्षेत्र > पूर्व विधायक व एमएलसी रघुराज उपाध्याय का पुत्र गिरफ्तार

पूर्व विधायक व एमएलसी रघुराज उपाध्याय का पुत्र गिरफ्तार

तीन बार गोण्डा सदर से कांग्रेस विधायक व एक बार भाजपा एमएलसी रघुराज उपाध्याय के पुत्र अभिषेक व दो सहयोगियों को पुलिस ने किया
गिरफ्तार ,कोतवाली नगर क्षेत्र मे चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी
बलरामपुर | जनपद पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब बीती रात चेकिंग के दौरान तीन बार कांग्रेस पार्टी से गोण्डा सदर बिधायक व एक बार भाजपा से एमएलसी रह चुके रघुराज उपाध्याय के पुत्र व उसके दो सहयोगियों को एक कम्पनी मेड एसबीबीएल गन बारह बोर व 56 कारतूस 12 बोर तथा 80 कारतूस 32 बोर के साथ गिरफ्तार किया । आरोपी अभिषेक विधायक पुत्र के गाड़ी मारुति यूपी 32 जीक्यू 4086 क सीट पर एसबीबीएल गन 12 बोर व 56 कारतूस पाया गया ।  वहीं सहयोगी सुग्रींव गिरी तथा उसके भाई रबीन्द्र गिरी के बिना नम्बर टाटा जेस्ट कार से दोनों के पास 40 – 40 जिन्दा कारतूस 32 बोर काबरामद किया गया । पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि सुग्रींव के पास से पहले भी अबैध असलहा बरामद हो चुका है साथ ही कई अन्य अपराधिक मुकदमे कोतवाली नगर व देहात मे पंजीकृत हैं । इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि इन लोगों के तार सीमापार नेपाल से जुड़ा हुआ है । सूत्रों के हवाले से खबर है कि विधायक पुत्र अभिषेक पूर्व मे जेबाकैप नाम की कम्पनी के निदेशक के रूप मे मोटी रकम गमन कर चुका है जिसका मुकदमा गोण्डा कोतवाली मे पंजीकृत है आरोपियों मे अभिषेक के पास गोण्डा मे खुद की गन हाउस है तथा सुग्रींव बलरामपुर मे कुछ दिन पूर्व तक पूर्व राज्य मंत्रीडा0 एसपी यादव के यादव गन हाउस का मुख्य कार्यकर्ता रह चुका है । फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजकर सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है । रिपोर्टर संदीप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *