Home > अवध क्षेत्र > सीवर भराव से जनता परेशान

सीवर भराव से जनता परेशान

कानपुर नगर | उमस भरी गर्मी में जहां घर-घर बीमारियों का हमला हो रहा है, वायरस पनप रहे है वहीं शहर में गंदगी और प्रदूषण भी बढता जा रहा है। इन समस्याओं से पहले से ही जूझ रही जनता को एक और परेशानी से जूझना पड रहा है वह है सीवर भराव। कई क्षेत्रों में नालियां साफ नही होती है जिससे नाली सिल्ट से पटी पडी है तो कहीं सीवर भराव के कारण लोग परेशान है। आवास विकास हसंपुरम में आज-कल सीवर भराव की समस्या से क्षेत्रीय निवासी परेशान हो गये है। शिकायत के बाद भी समाधान न होने पर लोग सडकों पर उतर आये है। इतना ही नही लोगों ने जलकल अधिकारियों के लिखाफ प्रदर्शन भी किया और नारेबाजी भी की। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही सीवर सफाई न कराकर उनकी समस्या का निस्तारण नही कराया गया तो वह सभी अधिकारियों का घेराव करेगे। क्षेत्र के गोपाल तिवारी, सिद्धार्थ मिश्रा, दीपक यादव, राहुल मिश्रा, सुनील तिवारी आदि ने बताया कि कई बार लोगों द्वारा शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है। सीवर भराव से लोग परेशान है। इसके कारण क्षेत्र में संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। सभी ने कार्यवाही न होने पर अधिकारियों के घराव की चेतावनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *