Home > अवध क्षेत्र > बैंक ने पूर्व सांसद राजाराम पाली की सम्पत्तियों में जडा ताला

बैंक ने पूर्व सांसद राजाराम पाली की सम्पत्तियों में जडा ताला

व्यवसाय के लिए बैंक से लिए गये 1 करोड के ऋण की वूसली न होने पर इलाहाबाद बैंक ने की कार्यवाही कई बार नोटिस के बावजूद पूर्व सांसद ने नही दिया कोई जवाबर, इस बार पूर्व सांसद राजाराम अकबरपुर लोसा से कांग्रेस के है प्रत्याशी
कानपुर नगर, कानपुर देहात की अकबरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी तथा पूर्व सांसद राजाराम पाली की तीन सम्पत्तियों पर अब इलाहाबद बैंक ने अपना ताला जड दिया है। बताया जाता है कि पूर्व सांसद ने कुछ वर्ष पहले निजी व्यावसाकिय ऋण लिया था, लेकिन पैसा चुकता की किस्तें बंद होने के कारण उनकी तीन सम्पत्तियों पर ताला बैंक द्वारा डाला गया है।कानपुर देहात की अकबरपुर लेाकसभा के प्रत्याशी जो कांग्रेस से है साथ ही पूर्व सांसद भी रहे राजाराम पाल की तीन सम्पत्तियों में इलाहाबाद बैंक द्वारा ताला जड दिया गया है। इस सम्बन्ध में जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कुछ वर्ष पहले बर्रा-2 में व्यावसायिक ऋ़ण लिया था, जिमसें उन्होने एक करोड रू0 बैंक से ऋण के रूप में लिया था। वहीं ऋ़ण के पैसों से उन्होने मेसर्स कबीर कोल्ड स्टोरेज शुरू किया था। कुछ समय तक तो किस्तें बैंक में लगातार जाती रही लेकिन उसके उपरान्त किस्ते आना बंद हो गये, जिसके चलते उनका ऋण खता एनपीए में चला गया। बताया जाता है कि एनपीए में जाने के बाद बैंक ने ऋण वसूली की कार्यवाही की और कई बार उन्हे नोटिस भी जारी किया लेकिन उसके बाद भी बैंक को राजाराम पाल की तरफ से कोई जवाब नही दिया गया। अंत में बैंक ने पूर्व सांसद की सम्पत्तियों पर कब्जा करते हुए उनकी तीन सम्पत्तियों पर ताला जड दिया। मेसर्स कबीर कोल्ड स्टोरोज पर रामकली, आशीष पाल, सुधीर कटियार का कब्जा है और राजाराम पाल इनके जमानतगीर हे। बैंक ने बकाया पैसों की वसूली के लिए यहीं नही बल्कि कंजीगंज हसौली गोव स्थित 990 हेक्टेयर भूमि, बारासिरोही में 906 वर्गगज का प्लाट और ऐशबाग लखनऊ स्थित फ्लैट पर भी बैंक ने कब्जा कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *