Home > अवध क्षेत्र > मिट्टी तेल आबंटन बंद होने से कोटेदारों के सामने रोजी रोटी की संकट

मिट्टी तेल आबंटन बंद होने से कोटेदारों के सामने रोजी रोटी की संकट

अप्रैल माह से एपीएल कार्ड धारक कोटेदारों को नहीं मिल रहा मिट्टी का तेल।
विष्णु गुप्ता
दुद्धी । विधवा विकलांग महिला ने जिलाधिकारी से अपने कोटे की दुकान पर अंत्योदय व खाद्य सुरक्षा के कार्ड लगाते हुए दुकान में मिट्टी तेलआबंटन चालू करने का मांग किया है। मंगलवार को दुद्धी में आयोजित तहसील दिवस में दुद्धी नगर पंचायत के फुटकर मिट्टी तेल के लाइसेंसी करीब आधा दर्जन बिक्रेता ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि हम सब फुटकर मिट्टी तेल के लाइसेंसी विक्रेता गण है और हम सभी का जीवकोपार्जन का एक मात्र जरिया उक्त दुकान थी।अप्रैल माह 17 से मिट्टी का तेल का आबंटन नहीं मिल रहा है।चूँकि हम सभी के दुकानों में एपीएल कार्ड धारक थे और सरकार ने अप्रैल माह 17 से एपीएल कार्डधारकों को मिट्टी तेल का आबंटन बंद कर दिया गया है।जिससे हम सभी का लाइसेंस तो है लेकिन आबंटन बन्द है जिससे हमारे सामने रोजी रोटी की संकट उत्पन्न हो गयी है। कोटेदारों ने यह मांग किया है कि इनकी दुकानों पर अंतोदय व पात्र गृहस्थी के कार्डधारको को मर्ज कर आबंटन शुरू किया जाए जिससे हमारे घर की दाल रोटी चल सके।कोटेदारों ने यह भी मांग किया है कि हमारी दुकानों में गल्ला वितरण के भी कार्ड जोड़े जाए।विधवा विकलांग शिवबरती देवी ने कहा कि जब से आबंटन बंद है तब से आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।इस मौके पर राजकुमार देवी ,रामचंद्र,कृष्ण कुमार,संकटा प्रसाद ने अधोहस्ताक्षरी प्रार्थना पर जिलाधिकारी को देकर आबंटन बहाल किये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *