Home > अवध क्षेत्र > हरदोई को खादी के क्षेत्र में बढावा दिया जायेगा:- अनिल राजभर

हरदोई को खादी के क्षेत्र में बढावा दिया जायेगा:- अनिल राजभर

आने वाले एक वर्ष में प्रदेश को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जायेगीः-प्रभारी मंत्री
हरदोई | रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित भव्य उत्तर प्रदेश का शुभारम्भ जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश का किसान व नौजवान पहले भी सशक्त था परन्तु बीच में गति धीमी हुई पर आज सरकार उसी गौरव को प्राप्त करने हेतु दृढ़ संकल्पित है।जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए श्री राजभरने कहा कि प्रदेश सरकार की नीति वन डिस्टिक वन प्लान के तहत हरदोई को खादी के क्षेत्र में अग्रसर करने का अवसर सरकार द्वारा किया जायेगा । उन्होने कहा कि प्रदेश में भदोही कालीन के क्षेत्र में, अलीगढ़ ताले के क्षे़त्र में तथा फिरोजाबाद चूड़ियों के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्व है और इसी तरह उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को किसी न किसी रूप पहचान दिलायी जायेगी । उन्होने कहा कि उन्होने सरकार में प्रस्ताव रखा है कि शहीद जवान के परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाये ।
विकास, निर्माण , शिक्षा, स्वास्थ्य के सम्बन्ध में प्रभारी मंत्री ने कहा कि इन सभी क्षेत्र के कार्यो को प्रगति देने में प्राथमिकता प्रदान की जायेगी और हरदोई की जनता को इसका सबसे अधिक लाभ दिलाया जायेगा । विद्युत के संबंध में मा0 मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालयों पर 20 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है और आने वाले एक वर्ष में गांव की गलियों तक 24 घंटे विद्युत आपूति करायी जायेगी जिससे किसानों को सिंचाई आदि की कोई दिक्कत नही होगी । उन्होने युवाओं से कहा कि सकारात्मक महौल तैयार करें और प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें । मा0 मंत्री ने कहा कि रामघाट का निर्माण एवं सुद्वढ़ीकरण बनारस की तर्ज पर कराया जायेगा इसके लिए उन्होने जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजने को कहा । उन्होने कहा कि जनपद की जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु माह में एक दिन जनपद में प्रवास करेगें । कार्यक्रम के सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास़्त्री एवं शाहाबाद विधायक रजनी तिवारी ने भी आयोजन की सफलता पर अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि कर्मठ अधिकारियों की वजह से ही जनपद विकास में तरक्की कर रहा है । दोनो ने जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिलाधिकारी ने अल्प समय में ही जिले का कायाकल्प प्रारम्भ कर दिया गया है और आगे भी ऐसे प्रयासों से जनपद को नया मुकाम हासिल होगा ।
उत्तर प्रदेश दिवस पर अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि मा0 प्रधान मंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाली योजनाओं को क्रियान्वयन जनपद में तेजी से कराया जा रहा है तथा स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, कृषि, समूूह, मनरेगा, प्रधानमंत्री व शौचालय निर्माण, पेयजल, विद्युत आदि योजनाओं पर तेजी से काम कराने के साथ सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एंटी भूमाफियां के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करायी जा रही है । जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षे़त्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को प्रेरित किया जा रहा है तथा गंगा किनारें स्थित काफी गांवों को खुले में शौच मुक्त करा दिया गया है और अक्टूबर2018 तक जनपद को खुले में शौच मुक्त कराने का प्रयास किया जायेगा ।
उत्तर प्रदेश दिवस पर मा0 मंत्री ने लो0नि0वि0 की06 कार्यो का, सिंचाई विभाग की 03, कृषि विभाग की 02, प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा के 01 निर्माण का शिलान्यस और आर0ई0एस0 विभाग की 10 व प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा के 01 निर्माण को लोकापर्ण किया तथा जननी सुरक्षा, स्वच्छ भारत मिशन, आजिविका मिशन, वृद्वा,विघवा, दिब्यांग पेंशन, कौशल विकास, कृषि व कृषि यंत्र आदि के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा दिव्यांगजनों को ट्राई साईकल प्रदान की । कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, गणेश वंदना तथा कृष्ण -राधा की रास लीली का मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया गया जिसे मा0 मं़त्री सहित सभी अधिकारियों एवं उपस्थित लोगो ने भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार,मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी0एन0 चतुर्वेदी, नगर मजिस्ट्रेट वन्दिता श्रीवास्तव, जिला वन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र,जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य सभी विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहें । उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रेक्षागृह प्रांगण में जिला सूचना विभाग, स्वास्थ्य, श्रम, जिला बाल संरक्षण, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग, जिला पूर्ति विभाग,हथकरघा, वन, स्वयं सहायता समूह, महिला सशक्तीकरण एवं कृषि विभाग के ओर से स्टाल लगाये गये जिनका मा0 मंत्री जी ने अवलोकन भी किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *