Home > अवध क्षेत्र > ऑन लाइन व ऑफलाइन जारी की जायेगी मेरिट लिस्ट

ऑन लाइन व ऑफलाइन जारी की जायेगी मेरिट लिस्ट

कानपुर नगर, कानपुर नगर के जाने माने और अनुशासित कहे जाने वाले परेड स्थिति पं0 पृथ्वीनाथ काॅलजे में इस बार एडमिशन लेना बहुत ही टेढी खीर बन गया है। कानपुर के चुनिन्दा काॅलेजो में पीपीएन तथा क्राइस्चर्च काॅलेज में अधिकांश विधार्थी दाखिला चाहता है और इस लिए यहां प्रवेश चाहने वाले विधार्थियों की संख्या अधिक होती है | परेड स्थित पीपीएन महाविधालय में इस वर्ष एडमीशन के लिएि प्रवेश पाने के इच्छुक विधार्थियों काफी मेहनत करनी पडेगी। पीपीएन काॅलेज के प्रधानाचार्य डा0 इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस बार एडमिशन को लेकर काफी मारामारी है। ऑन लाइन ऐडमिशन फाॅम को लेकर प्रवेश चाहने वाले स्टूडेंट अप्लाई कर सकते है। एडमिशन कमेटी की मीटिंग के उपरान्त बीएससी, बीकाॅम, बीए की मेरिट लिस्ट बनाकर ऑफलाइन व ऑफलाइन जारी कर दी जायेगी। वहीं क्राइस्टचर्च काॅलेज में भी एडिमिशन नेला स्टूडेंट्स के लिए आसान नही है। क्राइस्ट चर्च काॅलेज में बीकाॅम में एडमिशन लेना टेढी खीर बन गया है। यहां के प्रधानाचार्य डा0 आरके गुप्ता ने बताया कि ऐडिमिशन प्रक्रिया ऑफलाइन व ऑफलाइन दोनोे प्रकार से है। यूपी कोआपरेटिव बैंक में 15 मई से टोकन लेकर ऑफलाइन एडमिशन एप्लीकेशन भेजनी होगी और यहां पर भी मेरिट के हिसाब से ही एडमिशन लिया जायेगा। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय कानपुर के इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ सांइस में दो नए कोर्स एक यूजी कोर्स न्यू एकेडमिक सेशन सटार्ट कर दिये जायेगे। पीजी कोर्स में अलग अलग ब्रांच के लगीाग 40 सीट्स फाॅर स्टूडेंटस को एडिमिश्ज्ञन दिया जायेगा। वहीं यूजी कोर्स बीएससी इन योगा में भी 40 सीटो पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जायेगा। एडमिशन के लिए छात्रों को 15 मइ्र तक ऑफलाइन फार्म भरने होगे, अधिक जानकारी के लिए छात्र विश्विधलय की साईड पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *