Home > अवध क्षेत्र > पिता की मौत का बदला लेने के लिए सगे भाई को उतारा मौत के घाट

पिता की मौत का बदला लेने के लिए सगे भाई को उतारा मौत के घाट

कानपुर। पिता की मौत का बदला लेने के लिए दो भाइयों ने अपने तीसरे सगे भाई की नृशंस हत्या कर डाली। पनकी इलाके कॉलेज प्रबंधक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्याकांड की जानकारी मिलते ही एसएसपी और फोरेंसिक टीम समेत दस थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने हत्यारोपितों के स्कूल के हत्या में प्रयुक्त हुई सिंगल बैरल बंदूक भी बरामद कर ली है। एसएसपी अनंत देव ने कहा कि स्कूलों की प्रतिद्वंदता के चलते सगे भाईयों ने प्रबंधक की हत्या की है। हत्यारोपितों की तलाश के लिए पुलिस की छह टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। पनकी दमगड़ा में रहने वाले श्रवण कुमार धनगर उर्फ सरवन पाल (55) गांव में ही माता विद्यावती डिग्री कॉलेज और रामऔतार स्मारक इंटर कॉलेज है। कॉलेज परिसर पर ही श्रवण अपनी पत्नी रेखा बेटों देवेंद्र पाल उर्फ नीटू, रिशू और बेटी रिंकी के साथ रहते थे। बुधवार दोहपर स्कूल संचालक के सगे भाइयों धमेंद्र और अमित ने स्कूटी रोक ली। इससे पहले श्रवण कुछ समझ पाते कि धमेंद्र ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से उनके सिर पर गोली मार दी। फिर श्रवण को सड़क किनारे घसीट सिर और चेहरे पर चापड़ से ताबडतोड वार किए। हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों भाई मौके से भाग निकले।
बताया जाता है कि मृतक श्रवण कुमार का अपने ही पिता से स्कूल की प्रतिस्पर्धा को लेकर विरोध था और यह विरोध बढ़ते-बढ़ते दुश्मनी में बदल गया था। श्रवण का कई साल से स्कूल चल रहा था। एक साल पहले श्रवण के पिता ओमप्रकाश ने भी कॉलेज बनवाया। जिसका श्रवण ने विरोध किया। इसे लेकर दोनों के बीच दुश्मनी हो गई। इस दौरान एक हादसे में ओमप्रकाश की मौत हो गई। ओमप्रकाश के दूसरे दो बेटों धर्मेंद्र और अमित ने इसके लिए श्रवण को जिम्मेदार ठहराया था और इसकी का बदला लेने के लिए श्रवण को मार डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *