Home > पूर्वी उ०प्र० > जनपद में धूमधाम से मनायी गयी गांधी जयन्ती

जनपद में धूमधाम से मनायी गयी गांधी जयन्ती

बलरामपुर। गांधी जयन्ती के अवसर पर कलेक्टेट में किया गया गोष्ठी का आयोजन .2 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार शुक्ल, अपर उपजिलाधिकारी नवीन श्रीवास्तव एवम वरिष्ठ कोषाधिकारी अधिकारी व कलेक्ट्रेट कर्मचारियो द्वारा गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया।इस दौरान गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन के सद्यंर्ष व देशसेवाए जीवन दर्शन पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सीएमएस इण्टर कालेज की छात्राओ द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। छात्राओ को अपर जिलाधिकारी द्वारा पुरूस्कृत किया गया। गोष्ठी में गांधी जी विचारो पर बोलते हुये अपर जिलाधिकारी ने कहाकि गांधी जी ने पूरे विश्व को शान्ति व अहिंसा का पाठ पढ़ाया। उन्होने बिना हिंसा के देश को आजाद कराया। उन्होने देश को अखण्डता व एकता का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हम सबको गांधी जी के दिखाये गये रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। उनके विचारो एवम आदर्शो को जीवन में लाने की कोशिश करनी चाहिये। हमे देश के विकास में अपना योगदान करने के प्रति जागरूक होना चाहिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा इण्टरमीडियट के छात्रो को छात्रवृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा बच्चो को किताबे वितरित की गयी।इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *