Home > अपराध समाचार > थाने के दलाल ने रिटायर्ड फौजी से वसूला 13500 रूपया

थाने के दलाल ने रिटायर्ड फौजी से वसूला 13500 रूपया

कार्यवाही की आस लगाये दो सप्ताह तक दलाल के आश्वासन पर घर बैठा रहा फौजी समरजीत
मिल्कीपुर-फैजाबाद। सुविधा शुल्क के नाम पर कुमारगंज थाने के एक दलाल ने रिटायर्ड फौजी से 13500 रूपये ऐठ लिया। मामला मीडिया तक पहुंचा तो थाना अध्यक्ष कुमारगंज ने रिटायर्ड फौजी को थाने बुलाकर पहले तो पुलिसिया रोग में धमकाने की कोशिश की पर मीडिया की मौजूदगी होने से थाना अध्यक्ष के तेवर नरम पड़ गए रिटायर्ड फौजी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा इसौली भारी के मजरे पूरे शुक्ला का निवासी है फौजी समरजीत यादव ने मीडिया को बताया कि उसकी जमीन गाटा संख्या 610 रकबा करीब 304 ईयर है। जिस पर सफेदा का पेड़ लगा हुआ था जिसे बीते 3 जून को गांव के दबंग शत्रोहन पुत्र रामदेव व सुखदेव पुत्र हनुमान आदि ने ठेकेदार को बुलाकर अपना सफेदा बताते हुए बेच दिया पेड़ काटने की सूचना फौजी समरजीत ने डायल हंड्रेड पुलिस को दी जब तक पुलिस मौके पर पहुंची ठेकेदार लकड़ी छोड़ भाग निकला डायल हंड्रेड पुलिस ने फौजी समरजीत यादव को थाने आने की बात कहकर बैरक वापस लौट आयी ।फौजी समरजीत ने कुमारगंज थाना पहुचकर ठेकेदार सहित 3 लोगों के विरुद्ध जबरन पेड़ काटे जाने की नामजद तहरीर दी समरजीत यादव का कहना है कि थानाध्यक्ष कुमारगंज श्री निवास पाण्डेय ने मामले की जानकारी के लिए थाने के नायब दरोगा अब्बास अली वह सिपाही पिन्टू को मौके पर भेज कर काटी गई लकड़ी को किसी साधन सैलाब कर थाने उठा लाने को कहा जिसके लिए फौजी समरजीत ने ट्रैक्टर ट्राली वह मजदूर भी दिए पर नायब दरोगा सिपाही ने लकड़ी नहीं उठाया और रातों रात काटी गई सफेदा की लकड़ी पुलिस ने गायब करवा दी फौजी समर जीतने लकड़ी गायब हो जाने की जानकारी पुनः थाना अध्यक्ष को दी फिर भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की इसी बीच रिटायर फौजी की मुलाकात थाने के एक दलाल से हुई तो उसने आश्वासन देते हुते हुए कहा कि वह पुलिसिया कार्यवाही कराते हुए काटी गई लकड़ी वापस करवा देंगा लेकिन इसके लिए उसे सुविधा शुल्क के नाम पर थानाध्यक्ष कुमारगंज को एक भेट करना पड़ेगा । रिटायर्ड फौजी समरजीत यादव सब जाता देख दलाल के झांसे में आकर कि उसकी लकड़ी वापस मिल जाएगी उसको लेकर समर जीत ने थाना अध्यक्ष को फ्रिज देने के लिए हामी भर ली और श्री अपने कैंटीन से लाकर देने की बात कही फिर क्या हुआ की दलाल ने फौजी समरजीत को फोन पर कुमारगंज आकर मिलने की बात कही फौजी समरजीत ने दलाल के फोंन पर कुमारगंज पहुंचा तो दलाल ने कहां की भेंट की जाने वाली फ्रिज कुमारगंज कस्बे से ही क्यों ना खरीद लिया जाए इस पर फौजी समरजीत ने दलाल के कहने पर फ्रिज की कीमत रूपया 13500 अपने घर से लाकर दलाल को दे दिया। करीब 2 हफ्ता तक दलाल के अस्वासन पर फौजी समरजीत कारवाही के आस लगाए घर पर बैठा रहा सुविधा शुल्क देने के बाद भी जब कार्यवाही नहीं हुई तो वह थाने से लेकर दलाल के घर तक चक्कर काटता रहा इसी बीच फौजी समरजीत यादव की मुलाकात मीडिया से हुई तो आपबीती बताते हुए न्याय दिलाए जाने की मांग की समूचे मामले की जानकारी जब मीडिया ने थानाध्यक्ष कुमारगंज श्री निवास पाण्डेय चाही तो यह सुनते ही वह सन्न रह गए बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने इतना जरूर कहा कि दलाल द्वारा लिया गया 13500 रूपये जाकर दलाल से वापस ले लो अंततोगत्वा शिकायत के 2 दिन बाद खौफ खाए थाने के दलाल ने फौजी समरजीत यादव को अपने घर बुलाकर फ्रिज के नाम पर लिए गए रूप्या 13500 वापस कर दिए फौजी समरजीत यादव का कहना है कि पैसा वापस देने के बाद दलाल ने धमकी दी की वह पुलिसिया कार्यवाही भुगतने के लिए तैयार रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *