Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > मालकिन की मौत पर कुत्ते को लगा सदमा, कुत्ते ने लगायी चैथी मंजिल से छलांग

मालकिन की मौत पर कुत्ते को लगा सदमा, कुत्ते ने लगायी चैथी मंजिल से छलांग

कानपुर नगर। जहां मानव में संवेदनाये समाप्त होती जा रही है वहीं एक बडी नजीर एक पालतू जानवरी की सामने आयी है। कुत्ता यू तो मानव जाति के साथ हमेशा रहा है लेकिन कुत्ते की वफादारी की बातें भी बहुत होती रहती है और कई बार ऐसी मिशाल सामने आयी जो इस बात को साबित करती है। कानपुर में भी कुत्ते की वफादारी का एक मामला सामने आया है, जिसमें अपनी मालकिन की मृत्यु होने पर दुखी कुत्ते ने बिल्डिंग की चैथी चंजिल से दलांग लगकार अपनी जान दे दी। मालकिन के शव के पास ही कुत्ते का भी शव रखा गया और मालकिन के अंतिम संस्कार के बाद कुत्ते को भी विधिवत घर के पास ही दफन दिया गया। यह किस्सा नही बल्कि हकीकत है जो कानपुर के बर्रा इलाके में हुआ। बर्रा क्षेत्र में रहने वाली तथा स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त निदेश रहीं डा0 अनीता राज सिंह का एक पालते कुत्ता था। डा0 अनीता लम्बे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रही थी और उनका अप्रैल में गुर्दा प्रत्यारोपण भी होना था लेकिन कोरोना के कारण प्रत्यारोपण ऑपरेशन नही हो सका और घर पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। उन्होेन जिस पालते मादा कुत्ते को पाला था, उनकी मौत के बाद उसने भी घर की चैथी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। डा0 अनीता के पुत्र तेजस ने बताया कि 12 साल पहले उसर्ला अस्पताल के पास एक कुतिया ने पांच बच्चे जन्मे थे, जिसमें एक की हालत बहुत खराब थी और उसे कीडे तक पड चुके थे। डा0 अनीता उसे घर ले गयी और इलाज किया, तब से यह मादा कुत्ता घर पर ही था और उसका ना जया रखा गया। बताया कि मां का जया से बहुत लगाव था और मां उसे चाहती थी बहुत थी। जया उनके आगे-पीछे ही घूमा करती थी। अपनी मालकिन का शव देखकर जया ने भी छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। बताया कि उसे डाक्टर के पास भी ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी, क्योंकि ऊॅचाई से कूदने के कारण उसी रीढ की हडडी टूट गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *