Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > उर्सला डाक्टर पर गलत ऑपरेशन करने का लगाया आरोप

उर्सला डाक्टर पर गलत ऑपरेशन करने का लगाया आरोप

ऑपरेशन के 15 घंण्टे में ही हो गयी मरीज की मौत, नही बताया मौत का कारण, अस्पताल से भगाया
 डाक्टर ने कहा गलत थी प्राईवेट अल्ट्रासाउण्ड रिपोर्ट, जगह पर नही निकली पथरी, दूसरी तरफ थी गांठ, नही की गयी पैसों की मांग।
कानपुर नगर|  धरती पर भगवान को डाक्टर के रूप में देखा जाता है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे वाक्ये सामने आते है कि डाक्टरों पर से विश्वास उठने लगता है। एक ऐसे ही मामला तब सामने आया जब एक पीडित की मां को पथरी थी और उर्सला अस्पताल के डाक्टर ने पेट में दो स्थान पर ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद मरीज मां की मौत हो गयी। अब मृतका का पुत्र डाक्टर की शिकायत करने के लिए जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त, एसएसपी, आईजी, सीएमओ को शिकायतपत्र देकर कार्यवाही की मांग की।
थाना चकेरी क्षेत्र के छबीलेपुरवा इलाके का रहने वाले सुरेश ने बताया कि वह मजदूरी करता है और उसकी 56 वर्षीय मां के पेट में दर्द रहता था। बताया अल्ट्रासाउण्ड रिपोर्ट से जानकारी मिली कि पेट में पथरी है। 15 अप्रैल को मां को उर्सला में सर्जन डा0 वीकेएस कटियार की देखरेख में भर्ती कियिा गया। सर्जन डाक्टर ने जांच करायी और तुरन्त ऑपरेशन की सलाह दी साथ ही 10हजार रू0 देने को कहा। बताया कि 10 हजार रू0 देकर वह अपनी माता को ऑपरेशन थियेटर तक छोड आया। बताया कि ऑपरेशन से पूर्व डाक्टर ने कोई हस्ताक्षर नही कराया और ऑपरेशन करने लगे तथा ऑपरेशन के बाद पेट से निकली पथरी भी नही दिखाई। पूंछने पर यह कहकर टाल दिया कि पथरी नही निकली। बताया कि ऑपरेशन के बाद उनकी मां कराहती रही और 15 घण्टे में उनकी मौत हो गयी। डाक्टर ने मौत का कारण भी नही बताया साथ ही गाली-गलौज व अभद्रता करते हुए अस्पताल से डरा-धमका कर बॉडी देकर भगा दिया।
शव नहलाने के दौरान हुई दो ऑपरेशन की जानकारी
मृतका पार्वती के पुत्र सुरेश ने बताया कि वह शव को अस्पताल से घर ले आये और अंतिम क्रिया पूरी करते समय जब शव को नहलाने के लिए रखा तो पेट में दो चीरे लगे दिखाई दिये तथा दो ऑपरेशन की जानकारी हुई। फिलहाल मृतका का शव झप्पनआला कब्रिस्तान जाजमऊ में दफना दिया गया। पीडित पुत्र ने कहा कि डाक्टर ने दो ऑपरेशन क्यों किया जबकि पथरी एक तरफ थी। फिर दूसरे ऑपरेशन से पहले परिजनों को जानकारी क्यों नही दी। न तो ऑपरेशन के बाद निकली पेट की पथरी दिखाई और न ही मौत का कारण बताया। अब पीडित परिवार में सभी अधिकारियों से डाक्टर की शिकायत करते हुए शव को कब्र से पुनः निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।
डाक्टर ने कहा गलता था अल्ट्रा साउण्ड
पूरे प्रकरण में जब डाक्टर बीकेएस कटियार ने कहा कि पीडिता को उसका पुत्र लेकर आया था और साथ में अल्ट्रासाउण्ड रिपोर्ट लाया था, जिसमे पथरी स्पष्ट थी और उसी के आधार पर आपॅरेशन भी किया गया था। कहा कि रिपोर्ट गलत थी और ऑपरेशन की जगह पथरी नही निकली। दूसरी जगह ऑपरेशन करने पर एक गांठ पाई गयी जिसे निकाल दिया। महिला की मौत पर डाक्टर ने कहा कि हो सकता है कि उसे हार्ट अटैक पड गया है या वोमिटंग हुई हो और सांस नही में फंस गयी हो जिससे उसकी मौत हो गयी। अब सवाल यह उठता है कि डाक्टर ने ऑपरेशन से पहले स्वयं पेट की जांच या अल्ट्रासाउण्ड क्यों नही कराया और ऑपरेशन के समय पथरी न मिलने पर उन्होने किस आधार पर दूसरी जगह ऑपरेशन किया। ऐसे में लगता है पेट न होेकर कोई दूसरी चीज हो गयी कि यहां नही निकला तो दूसरी जगह ऑपरेशन कर के देखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *