Home > अवध क्षेत्र > इस्कॉन दिल्ली से अयोध्या जा रही श्री राम पदयात्रा का कानपुर में भव्य स्वागत।

इस्कॉन दिल्ली से अयोध्या जा रही श्री राम पदयात्रा का कानपुर में भव्य स्वागत।

कानपुर। दिल्ली के ईस्ट आफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर से प्रारंभ हुई श्री राम पदयात्रा का गुरुवार, दिनांक 4 दिसंबर २०२४ को बिठूरमें दिव्य आगमन हुआ।
पदयात्रा के पवित्र स्वागत कार्यक्रम को वाल्मीकि आश्रम बिठूर में आयोजित किया गया था।
इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजीव महाना जी( प्रांतीय अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ),डॉ उमेश पालीवाल जी ( प्रांतीय कार्याध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ),श्री नरेश माहेश्वरी जी ( ज़िला अध्यक्ष कानपुर विश्व हिंदू परिषद ), श्रीमान मुकेश पालीवाल जी( सेक्रेटरी कमेटी इस्कॉन कानपुर) एवं श्रीमान प्रेम हरि नाम प्रभु जी ,अध्यक्ष इस्कॉन कानपुर उपस्थित रहे।
श्री राम पदयात्रा 535 किलोमीटर की दूरी 41 दिनों में पूरी करके अयोध्या पहुंचेगी।
संपूर्ण यात्रा में भारतीय एवं विदेशी भक्त हरे कृष्ण महामंत्र का कीर्तन करते हुए भक्ति में लीन रहे।
इस्कॉन कानपुर द्वारा हजारों वर्ष के पश्चात हो रहे इस ऐतिहासिक दिव्य क्षण – श्री राम मंदिर उद्घाटन समारोह को उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है।
पदयात्रा स्वागत के उपलक्ष्य पर कानपुर के सैकड़ो भक्तों ने कीर्तन एवं रोमांचकारी नृत्य के द्वारा अपनी भक्तिमय उपस्थिति सुनिश्चित की।
मृदंग , शंख एवं कर्तालों की ध्वनि पर हो रहे उमंग,उल्लास एवं उत्साह पूर्ण हरे कृष्ण महामंत्र के इस कीर्तन ने सभी के हृदय को भाव विभोर कर दिया।
ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो श्री श्री जानकी जानकी वल्लभ लक्ष्मण हनुमान जी साक्षात उपस्थित हों।
स्वागत कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वादिष्ट कृष्ण प्रसाद वितरित किया गया।
निश्चित ही इस्कॉन द्वारा आयोजित इस पदयात्रा से सभी को प्रभु श्री रामचंद्र से जुड़ने का एक स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है।
साथ ही अयोध्या में इस्कॉन 20 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रतिदिन 5000 तीर्थ यात्रियों को दोपहर का नि:शुल्क भोजन वितरित करेगा एवं भक्तों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की स्थापना भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *