Home > स्थानीय समाचार > मंडलायुक्त ने गरीबों और बेसहारों को बांटें कम्बल

मंडलायुक्त ने गरीबों और बेसहारों को बांटें कम्बल

लखनऊ। लगातार कड़ाके की ठंड को देखते हुए मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब पहुँची राजधानी लखनऊ के दुबग्गा चौराहा, यहाँ पर रह रहे गरीबों, बेसहारों, बेघरों का हाल चाल जाना साथ ही उन्होंने वहाँ पर उपस्थित गरीबों और बेसहारों को कम्बल वितरण किया। कंबल वितरण के दौरान मंडलायुक्त ने झुग्गी झोपड़ियां में रह रहे बच्चों को दुलारा। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर अलाव लगातार जलते रहना चाहिए। मंडलायुक्त ने बताया कि गरीबों, बेसहारों, बेघरों व मजबूरी में खुले में रात बिताने के लिए लाचार व्यक्तियों को ठंड एवं शीतलहर से बचने के लिए राजधानी, में विभिन्न स्थानों पर स्थाई और अस्थाई रैन बसेरा संचालित किये गये है। सभी रैन बसेरों में, बस वं रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों, बाजारों, मुख्य स्थानों के आसपास अलाव जलाने की व्यवस्था भी कराई गयी है। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ध्यान रहे कि कोई भी खुले में न सोए। अधिकारी रात्रि में मुख्य स्थानो का निरीक्षण करें। रैन बसेरों और अलाव जलाने की व्यवस्था का बेहतर संचालन किया जाये जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना न करने पड़े। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां पर भी जरूरी हो वहाँ रैन बसेरा जरूर संचालित कराए, खासतौर से रेलवे व बस स्टेशनों, अस्पतालों, लेबर अड्डों, बाजारों के आसपास रैन बसेरों की व्यवस्था हो रैन बसेरों में ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े, कबल, गर्म पानी, अलाव जलाने की व्यवस्था हो। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही मंडलायुक्त ने पारा स्थिति लखनऊ विकास प्राधिकरण के निर्माणधीन ईडब्लूएस और एलआईजी के नवनिर्मित भवनों में कार्य कर रहे श्रमिकों को कम्बल व उनके परिवार के बच्चों को जैकेट, टोपी ,दस्ताना और मिठाई, टॉफी व बिस्किट भी वितरित किया। इस अवसर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (उपाध्यक्ष) इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *