Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > ओडीएफ घोषित गांवों का औचक निरीक्षण से हड़कंप

ओडीएफ घोषित गांवों का औचक निरीक्षण से हड़कंप

 अम्बिकानन्द त्रिपाठी 
अयोध्या (भेलसर)। मवई ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सिपहिया के कोटवा गांव में सोमवार सुबह ब्लाक की ओडीएफ टीम ने शौचालयो का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण टीम जैसे ही कोटवा गांव पंहुची शौच जा रहे लोगो में हड़कंप मच गया। लोग इधर उधर भागने लगे।ग्राम पंचायत सचिव करुणा शंकर ने ग्रामीणों  को खुले में शौच न करने की सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शौच करने के लिए बाहर जाओगे तो आपको कोई सरकारी लाभ नहीं मिलेगा तथा आप लोगो का राशन कार्ड निरस्त कर दिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान शौचालयो में लोग चारा रखते पाये गए और खुले में शौच के लिए जाते है पूरे गांव के शौचालयो के निरीक्षण से शौचालयो की पोल खुल गई । लगभग 60% शौचालयो का उपयोग नहीं हो रहा है । लोग खुले में ही शौच जा रहे है। जिसमें खुले में शौच करने वालो को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।आगे जांच के दौरान उपयोग न करने पर कार्यवाही की जायेगी। ओडीएफ औचक निरीक्षण में रोजगार सेवक राजेन्द्र कुमार,कंप्यूटर सहायक अंजनी कुमार , ब्लॉक को ऑर्डिनेटर कौशलेंद्र तिवारी,सत्य प्रकाश यादव,पंचायत सचिव करुणा शंकर व ग्राम प्रधान इरफान अहमद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *