Home > अवध क्षेत्र > ग्राम पंचायत, प्राथमिक विद्यालय कर्मी बिझलामऊ विकास क्षेत्र सिकन्दरपुर कर्ण का किया निरीक्षणः

ग्राम पंचायत, प्राथमिक विद्यालय कर्मी बिझलामऊ विकास क्षेत्र सिकन्दरपुर कर्ण का किया निरीक्षणः

राजकीय इन्टर काॅलेज अल्हुआपुर सरेसा स्थित गुणवत्ता का स्थलीय निरीक्षण:
उन्नाव। (सू0वि0) जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आज ग्राम पंचायत कर्मी बिझलामऊ विकास क्षेत्र सिकन्दरपुर कर्ण का स्थली निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक शौचालय के उपयोग हेतु निर्देश दिये। ग्राम पंचायत कर्मी बिझलामऊ के उसी परिसर में नव निर्मित बने ग्राम पंचायत सचिवालय के सामने मनरेगा पार्क/जिम का निर्माण कराये जाने व तालाब का सौन्दरीकरण कराये जाने तथा सड़क के किनारे क्यारी व वृक्षारोपण कराये जाने तथा परिसर में छोटी गौशाला का निर्माण कराये जाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि 15 दिन के अन्दर राजस्व ग्राम की अतिक्रमण की गयी भूमि को मुक्त कराकर तत्काल गौशाला का निर्माण कराया जाये।
जिलाधिकारी ने इस दौरान प्राथमिक विद्यालय कर्मी बिझलामऊ का भी निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षिकों की उपस्थिति रजिस्टर चेक करते हुये सम्बन्धित शिक्षिकों को निर्देश दिये कि पठन पाठन का महौल तैयार करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को निःशुल्क दिये जाने वाले जुते मौजे एवं ड्रेस की गुणवत्ता की जांच करके ही वितरण किया जायें। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्यालय में मानक के अनुरूप ही शिक्षामित्र/शिक्षिकों की तैनाती की जाये। ज्यादा संख्या में तैनात शिक्षामित्रों को दूसरे विद्यालयों में भेजे जाने हेतु सूची पत्रावली में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने मा0 मुख्य मंत्री घोषणा के अन्तर्गत निर्माणाधीन राजकीय इन्टर काॅलेज अल्हुआपुर सरेसा उन्नाव का स्थलीय निरीक्षण कर भवन की गुणवत्ता का परखा तथा उपस्थित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि शेष कार्य मार्च 2021 तक पूरे करा लिये जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *