Home > अवध क्षेत्र > भूमाफियाओं के खिलाफ केडीए उपध्यक्षा को दिया गया ज्ञापन

भूमाफियाओं के खिलाफ केडीए उपध्यक्षा को दिया गया ज्ञापन

कानपुर। मलिन बस्ती विकास मंच के तत्वाधान में केडीए उपाध्यक्ष से मिलकर एक प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन दिया तथा अवगत कराया कि परिसर संख्या 127-269 जूहीगढा एवं परिसर संख्या 127-559 जूहीगढा, जो कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा एवार्ड संख्या 622 के अंतर्गत अर्जित सम्पत्ति है। संस्था के प्रदीप याव ने बताया कि इस सम्पत्ति का सर्वे भी 2018 में कराया गया था तथा यहां केडीए द्वारा आवश्यक सूचना बोर्ड भी लगवाया गया था, कोई भूमाफिया केडीए की सम्पत्ति पर कब्जा न कर सके और उक्त भूमि पर मलिन बस्ती निवासियों को कालोनियां बनाकर दिये जाने का प्रस्ताव भी केडीए द्वारा लाया गया था। बावजूद इसके अभी तक जूहीगढा में न कालोनी बनाने का कार्य शुरू हुआ और न ही भूकाफियाओं को हटाया गया। आज भी यहां सीमेंट पाइप फैक्ट्री चल रही है तथा भूमाफियाओं के अवैध कब्जे बरकरार है। विभिागीय अधिकारी कार्य में रूचि नही ले रहे है। बोर्ड लगने के एक सप्ताह बादभूमाफिया चन्द्र प्रकाश गुप्ता व विपुल मिश्रा द्वारा नाटिस बोर्ड को उखाड दिया गया। मांग करते हुए कहा पुनः नोटिस बोर्ड लगाये जाने एवं सम्पूर्ण केडीए भूमि की जांच कराकर रिपोर्ट तैयार कराई जो ताकि कोई भी भूमाफिया केडीए की अर्जित भूमि पर कब्जा न कर सके और कालोनी की योजना का प्रारम्भ किया जाये। ज्ञापन देेने वालो में प्रदीप यादव, शाकिर अली उस्मानी, गया प्रसाद वर्मा, हेमलता वर्मा, मो0 अली, रानी कठेरिया, महेन्द्र भाटिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *