Home > अवध क्षेत्र > सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक करने व सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से यातायात माह का शुभारंभ

सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक करने व सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से यातायात माह का शुभारंभ

सीतापुर। (सू0वि0) दिनांक 01.11.23 को सिविल लाइन्स पुलिस चौकी के पास आमजनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक करने व सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से यातायात माह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा शिरकत की गयी तथा यातायात जागरुकता हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए वाहन पर सवार सभी व्यक्तियों को सीट बेल्ट व हेलमेट प्रयोग करने एवम् सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भी स्पीड लिमिट बनाये रखने व पुलिस-प्रशासन द्वारा यातायात नियमो के पालन हेतु निरंतर किये जा रहे प्रयासों एवम् आग्रह को सुनने के साथ उनके पालन करने का संकल्प लेने हेतु प्रोत्साहित करते हुए आमजनमानस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने की स्थिति में उनके प्रति नियमानुसार कार्यवाही के विषय में बताया गया। इसी क्रम में समस्त अधिकारियों द्वारा स्वयं के जीवन को खतरे में न डालने व यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी एवम् बिना हेलमेट के मोटर वाहन चला रहे लोगो को रोककर उन्हें हेलमेट प्रदान करते हुए हेलमेट लगाने की अपील की गयी।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात यादवेंद्र यादव, ए0आर0टी0ओ0 संजय गुप्ता, पी0टी0ओ0 सहपर किदवई, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर आलोकमणि त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक यातायात फरीद अहमद व व्यापार मंडल के पदाधिकारी शोभित टंडन जी, भगवती गुप्ता जी व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *